बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी पड़े हुए दिखाई दिए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सुबह 11 बजे हुआ धमाका-
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के बैरागढ़ गांव में एक अवैध पटाखों की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास एक के बाद एक हुए धमाके से भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों और लोगों की चीखें सुनाई दी। आनन- फानन में पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची। हालांकि, अभी तक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।
बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए घरों में रखे बारूद के संपर्क में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया। धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई। आनन- फानन में आस-पास के 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का असर 40 किलोमीटर दूर सिवनी मालवा तक हुआ। आस-पास के लोगों ने धमाके की वजह से भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।
सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का किया ऐलान
वहीं सीएम मोहन यादव ने घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर शोक जताया। साथ ही घटना पर जांच के आदेश दिए। इसके अलावा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। सीएम ने बताया की घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी घटना पर शोक जताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व्यक्त की संवेदनाएं
आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बहुत ही पीड़ादायक है। 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। आस-पास के घरों में आग लगने से जान-माल का नुकसान हुआ है, उसके लिए राज्य सरकार को उचित मुआवजा प्रदान करने की हम मांग करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो घायलों के उपचार व मदद के लिए हर संभव कदम उठाएँ।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 February, 2024, 3:43 pm
Author Info : Baten UP Ki