बड़ी खबरें
अपनी मुस्कुराहट से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले वर्सेटाइल एक्टर आर माधवन का आज यानी 1 जून को जन्मदिन है। आर माधवन आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक आर माधवन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से खुद को साबित किया है। वे एक बेहद उम्दा एक्टर हैं। उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की हैं जो लोगों के दिलो-दिमाग में रच बस गई हैं। आर. माधवन लगभग 52 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। माधवन को फिल्मफेयर और IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आज बात इनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की....
जमशेदपुर में माधवन का जन्म-
रंगनाथन माधवन जिन्हें हम आर. माधवन के नाम से जानते हैं, उनका जन्म 1 JUNE 1970 को जमशेदपुर, बिहार में हुआ था जो अब झारखंड में है। इनके पिता रंगनाथ अयंगर टाटा स्टील में एक मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करत थे। मां सरोजा बैंक ऑफ इंडिया में मैंनेजर थीं। माधवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमशेदपुर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी की थी।
आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे माधवन-
कॉलेज के दिनों में 22 साल के माधवन का सिलेक्शन महाराष्ट्र के टॉप 7 NCC कैडेट के रूप हुआ था। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें इंग्लैंड के टूर पर भेजा था जहां उन्होंने ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग ली। यहां पर ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो भी आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करेंगे। लेकिन उनका ये सपना सिर्फ सपना ही रह गया। 6 महीने कम उम्र की वजह से उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने 1992 में टोक्यो, जापान में यंग बिजनेस कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौक मिला
अपनी ही स्टूडेंट से प्यार और शादी-
एक्टर माधवन की लव स्टोरी भी फिल्मों की तरह ही काफी दिलचस्प है। उनकी शादी सरिता बिरजे से हुई है एक बार माधवन ने स्पीकिंग कोर्स का वर्कशाप कोल्हापुर में रखा था हुआ यूं कि सरिता एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं और उन्होंने माधवन की वर्कशाप ज्वाइन की। वहीं दोनों की मुलाकात हुई। इसी क्लास की मदद से सरिता ने एयर होस्टेस का इंटरव्यू आसानी से क्लियर कर लिया था जिसके बाद थैंक्यू बोलने के लिए माधवन को एक डेट पर इनवाइट किया था। इस डेट के बाद भी दोनों की मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। दोनों 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया, फिर 1999 में शादी कर ली। दोनों की शादी तमिल रीति रिवाज से हुई। शादी के बाद ही माधवन का फिल्म करियर शुरू हुआ। शादी के 6 साल बाद सरिता ने 2005 में बेटे वेदांत को जन्म दिया। वेदांत एथलीट है। उन्होंने 2022 में स्विमिंग कॉम्पिटिशन में में सिल्वर मेडल जीता था।
पाउडर के ऐड में माधवन ने किया काम -
माधवन की फिल्मी दुनिया में एंट्री की कहनी पर गौर कीजिए माधवन ने अपना का एक पोर्टफोलियो बनाया और एक मॉडलिंग एजेंसी में जमा कर दिया। इसके बाद 1996 में, उन्हें पाउडर के ऐड में काम करने का मौका मिला। इस ऐड को संतोष शिवन ने डायरेक्ट किया था। शिवन ने मणि रत्नम को फिल्म इरुवर के लिए माधवन का स्क्रीन टेस्ट लेने के लिए सजेस्ट किया था। जिसके बाद में माधवन ने फिल्म तमीजसेल्वन के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन मणि रत्नम ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्हीं की फिल्म से माधवन ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 2000 में उन्होंने फिल्म अलायपायुथे से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इसी के बाद बतौर एक्टर लोग उन्हें जानने लगे।
माधवन की हिट फिल्में-
आपको बता दे कि 2001 में आर माधवन ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिससे उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान मिली। इससे पहले उन्होंने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘इस रात की सुबह नहीं’ में काम किया था लेकिन इसमें उन्हे उन्हें काम के लिए क्रेडिट नहीं दिया गया। माधवन ने कई बड़ी हिन्दी फिल्मों में काम किया कुछ चुनिंदा सुपरहिट फिल्में गुरु, 3 इडियट, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स , सारा खड़ूस और रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट शामिल हैं। माधवन ने 7 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
माधवन पर MADHAVAN’S MIG और माधवन नाम के दो वीडियो गेम के किरदार बेस्ड हैं इन दोनों वीडियो गेम को पैराडॉक्स स्टूडियोज लिमिटेड ने लॉन्च किया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 June, 2023, 1:38 pm
Author Info : Baten UP Ki