बड़ी खबरें

लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही एक दिन पहले लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत 11 घंटे पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भावुक पोस्ट में सहयोगियों का आभार जताया, आज हो रहे पदमुक्त 11 घंटे पहले ट्रंप की टीम में एक और भारतीय, हरमीत ढिल्लों को नियुक्त किया नागरिक अधिकार मामले की सहायक अटॉर्नी जनरल 11 घंटे पहले राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव; विपक्ष ने दिया नोटिस, टीएमसी ने किया वॉकआउट 11 घंटे पहले

पीएम मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये भी कह डाला

Blog Image

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से जो कांग्रेस सरकार रही है उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया।

पाली में चुनावी रैली को किया संबोधित-

आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजस्थान के पाली में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है। कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है।

 कांग्रेस ने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया-

उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है। पीएम ने आगे कहा कि राजस्थान ने बीते पांच सालों में बहुत कुछ झेला है। यहां की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। यहां दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को विकास से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल अपने परिवार और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया है। मोदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने से प्रदेश में विकास की नई क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी, महंगाई को कम करेगी और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें