बड़ी खबरें

भारत-चीन के संबंध दुनिया के लिए अहम, सीमा पर कम हुआ तनाव, वांग यी के साथ बैठक में बोले जयशंकर 18 घंटे पहले बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर:केंद्र सरकार का आदेश 17 घंटे पहले DGCA का आदेश- सभी बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच जांचें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट के बाद फैसला 17 घंटे पहले आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की 17 घंटे पहले यात्रियों को आसानी से मिल सकेगा तत्काल टिकट,कल से आधार OTP होगा जरुरी; एजेंट्स को बाद में मिलेगा मौका 17 घंटे पहले इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता:193 रन नहीं बना सका भारत, सीरीज में 1-2 से पिछड़ा 17 घंटे पहले

लोकसभा के साथ ही यूपी विधानसभा के उपचुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग

Blog Image

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने 13 राज्यों में विधानसभा की 26 सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 4 ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी (ST) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। ददरौल में चौथे चरण यानि 13 मई को वोटिंग होगी। जबकि लखनऊ पूर्व में पांचवें चरण यानि 20 मई को मतदान होगा। गैंसड़ी में छठे चरण (25 मई) में मतदान होगा। दुद्धी में आखिरी और सातवें चरण (1 जून) में मतदान होगा। चार जून को इन सभी सीटों के उपचुनाव का परिणाम आएगा।

तीन निधन और एक सजा होने से खाली हुई सीट-
 
यूपी के शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा से बीजेपी विधायक के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है जिस पर उप चुनाव हो रहा है। लखनऊ पूर्व विधानसभा से भी बीजेपी विधायक के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उप चुनाव हो रहा है। गैसड़ी विधानसभा से सपा विधायक के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है। दुद्धी विधानसभा पर बीजेपी के रामदुलार गोंड जीते थे। जिन्हें कोर्ट ने रेप के आरोप में 25 साल की सजा सुनाई थी। जिसके चलते यह सीट खाली हुई थी।

13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव-

चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार-गुजरात समेत 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इसी दौरान 26 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग करवाई जाएगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें