बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 14 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 14 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 14 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 14 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 14 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 14 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 14 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 14 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 14 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 13 घंटे पहले

पीलीभीत में PM मोदी को स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी!

Blog Image

लोकसभा चुनावों के चलते पीएम मोदी देशभर में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी पीलीभीत में मंगलवार को ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के लिए उनकी समर्थक हिना परवीन ने एक स्पेशल गिफ्ट तैयार किया है जिसे वो पीएम मोदी को भेंट करना चाहती है। हिना ने 56 इंच की बांसुरी तैयार की है जिसे वह अपने हाथों से उन्हें भेंट करना चाहती हैं। हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचने की अनुमति नहीं मिली है। प्रधानमंत्री को बांसुरी भेट करने के लिए उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष से बात की है। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम-
 
प्रधानमंत्री की पीलीभीत में होने वाली चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर और अन्य प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हेलीपैड से लेकर सभास्थल के आगे छतरी चौराहे तक सुबह छह बजे से ही कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर के कई अन्य मार्गों पर भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए। 


 
बना चुकी हैं विश्व की सबसे लंबी बांसुरी-  

हिना परवीन और उनके परिवार के सदस्य विश्व की सबसे लंबी बांसुरी बना चुके हैं। जिसको रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या धाम ले जाया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रचारक हरीश रौतेला ने इस बांसुरी का पूजन किया था।  इस बांसुरी का लंबाई 21.6 फीट है, जिसे वहां के संग्रहालय में रखा गया है। इससे पहले उन्होंने 16 फीट लंबी बांसुरी बनाई थी। अब प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए हिना परवीन ने 56 इंच की बांसुरी तैयार की है। इस बांसुरी पर विशेष रूप से सजावट की गई है। फिलहाल उन्हें मंच पर जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। लेकिन हिना का कहना है कि वह प्रधानमंत्री की सभा में जरूर जाएंगी हो सकता है उनको अपना गिफ्ट देने का मौका मिल जाए। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें