बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

पीलीभीत में PM मोदी को स्पेशल गिफ्ट देने की तैयारी!

Blog Image

लोकसभा चुनावों के चलते पीएम मोदी देशभर में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी पीलीभीत में मंगलवार को ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के लिए उनकी समर्थक हिना परवीन ने एक स्पेशल गिफ्ट तैयार किया है जिसे वो पीएम मोदी को भेंट करना चाहती है। हिना ने 56 इंच की बांसुरी तैयार की है जिसे वह अपने हाथों से उन्हें भेंट करना चाहती हैं। हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचने की अनुमति नहीं मिली है। प्रधानमंत्री को बांसुरी भेट करने के लिए उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष से बात की है। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम-
 
प्रधानमंत्री की पीलीभीत में होने वाली चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर और अन्य प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हेलीपैड से लेकर सभास्थल के आगे छतरी चौराहे तक सुबह छह बजे से ही कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर के कई अन्य मार्गों पर भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए। 


 
बना चुकी हैं विश्व की सबसे लंबी बांसुरी-  

हिना परवीन और उनके परिवार के सदस्य विश्व की सबसे लंबी बांसुरी बना चुके हैं। जिसको रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या धाम ले जाया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रचारक हरीश रौतेला ने इस बांसुरी का पूजन किया था।  इस बांसुरी का लंबाई 21.6 फीट है, जिसे वहां के संग्रहालय में रखा गया है। इससे पहले उन्होंने 16 फीट लंबी बांसुरी बनाई थी। अब प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए हिना परवीन ने 56 इंच की बांसुरी तैयार की है। इस बांसुरी पर विशेष रूप से सजावट की गई है। फिलहाल उन्हें मंच पर जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। लेकिन हिना का कहना है कि वह प्रधानमंत्री की सभा में जरूर जाएंगी हो सकता है उनको अपना गिफ्ट देने का मौका मिल जाए। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें