बड़ी खबरें
कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के आरोप में आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को आधिकारिक पत्र जारी कर यह जानकारी दी।पत्र में कहा गया है कि प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कांग्रेस से निकाले जाने के बाद प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होनें रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘राम और ‘राष्ट्र’ पर ‘समझौता’ नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट में कांग्रेस सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी टैग किया है। हाल ही के दिनों में प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों पर कांग्रेस और अपने नेता की आलोचना के कारण सुर्खियों में आ गए थे। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी का समर्थन कर हलचल मचा दी थी। इसके अलावा उन्होंने 19 फरवरी को संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित भी किया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 February, 2024, 1:53 pm
Author Info : Baten UP Ki