बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 10 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 10 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 10 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 10 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 10 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 10 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 10 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 10 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 10 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 9 घंटे पहले

थम गया छठे चरण का चुनावी शोर, इस राज्य में दस सीटों पर 200 से ज्यादा प्रत्याशी

Blog Image

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में  देश की 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का सिलसिला जारी है इस कड़ी में अबतक 5 चरण हो चुके हैं। और 25 मई को 6वें चरण का मतदान होगा जिसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी। आज यानी 23 मई को शाम 6 बजे से छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और गलियों में चुनावी शोर थम गया है। इसी चरण में उत्तर प्रदेश में भी 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण की खास बात यह है कि हरियाणा की 10 सीटों पर 223 प्रत्याशी मैदान में हैं।  

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटें

  • सुल्तानपुर
  • प्रतापगढ़
  • फूलपुर
  •  प्रयागराज
  • अंबेडकरनगर
  •  श्ववस्ती
  • डुमरियांगंज
  • बस्ती
  • संत कबीरनगर,
  • लालगंज
  • आजमगढ़
  • जौनपुर
  • मछली शहर
  • भदोही

पिछले चुनाव में था भाजपा का दबदबा

साल 2019 में इन 58 में से 40 सीटें भाजपा ने जीती थीं। वहीं दूसरे स्थान पर बसपा के खाते में चार सीटें गई थीं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। पिछले चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था। वहीं, सबसे कम 8.98 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में स्थगित हुआ था चुनाव

इस 6वें चरण में जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र भी शामिल है, जहां मतदान तीसरे चरण की बजाय छठे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इन दिग्गजों की ईवीएम में कैद होगी किस्मत

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, निरहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी चरण में ईवीएम में बंद हो जाएगा। 

छठे चरण की सभी सीटें-

इस चरण में कुल 58 सीटों पर 889 कैंडिडेट हैं। आइए जानते हैं कि किस प्रदेश की कितनी सीटों पर छठे चरण में मतदान है और  कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें