बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, यूपी समेत 6 राज्यों के हटाए गए गृह सचिव

Blog Image

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद  निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 6 राज्यों  के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में गृह और सूचना विभाग के मुखिया संजय प्रसाद हैं।

कौन हैं गृह सचिव संजय प्रसाद?

संजय प्रसाद उत्तर प्रदेश के सबसे मजबूत आईएएस अफसर में से एक हैं। इस वक्त उनके पास प्रमुख सचिव गृह , प्रमुख सचिव सूचना के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)के 1995 बैच के अधिकारी संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी अधिकारी माना जाता है। वह 1999 और 2001 के बीच गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। जिलाधिकारी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति लखीमपुर खीरी जिले में हुई थी। वहीं उत्तराखंड में शैलेश बगौली राज्य के गृह सचिव के पद पर थे।

(BMC) के आयुक्तों को हटाने के निर्देश-

निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया है। हालांकि चुनाव आयोग ने अधिकारियों के खिलाफ इस एक्शन के पीछे तुरंत कोई कारण नहीं बताया

EC ने भेजे  राज्य सरकारों को निर्देश 

 आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं।आयोग ने बीएमसी और अतिरिक्त/उपायुक्तों को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करने के निर्देश के साथ ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।

अन्य ख़बरें