बड़ी खबरें

शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला 18 घंटे पहले NIA की हिरासत में यूट्यूबर ज्योति , टेरर कनेक्शन में होगी पूछताछ 16 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं: जो हर किसी को शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज 16 घंटे पहले आज लखनऊ में शहीद पथ के लिए बदला रहेगा रूट, भारी वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक 16 घंटे पहले

विपक्ष पर एक साथ हमलावर होगी बीजेपी, घेरने के लिए तैयार किया बड़ा प्लान!

Blog Image

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं को घेरने का बड़ा प्लान तैयार किया है। जिसके तहत पार्टी के नेता एकसाथ विपक्ष पर हमलावर होंगे। प्लान के मुताबिक बीजेपी के नेता एक साथ सभी 75 जिलों में विपक्षी नेताओं की पोल खोलेंगे। 1 और 2 अप्रैल को सभी 75 ज़िलों में बीजेपी नेता और मंत्री विपक्षी गठबंधन की पोल खोलेंगे।

बीजेपी का कौन नेता कहां संभालेगा मोर्चा-

इस प्लान के तहत आज केशव मौर्य गाजियाबाद में, लखनऊ में ब्रजेश पाठक, अमरोहा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, रामपुर में मंत्री धर्मपाल सिंह, आज़मगढ़ में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सीतापुर में सांसद बाबू राम निषाद, बदायूँ में सुरेश राणा, मथुरा में संतोष सिंह समेत 35 ज़िलों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके अलावा बचे हुए जिलों में बीजेपी नेता कल विपक्ष पर हमलावर होंगे। 

बीजेपी नुक्कड़ सभाओं का भी लेगी सहारा- 

इसके अलावा बीजेपी नुक्कड़ सभाओं और कमरा बैठकों पर भी जोर दे रही है। अनुसार एक अप्रैल को जिन वरिष्ठ नेताओं की प्रेस कांफ्रेस रखी गई उनमें सीतापुर में सांसद बाबू राम निषाद, बदायूं में सुरेश राणा, मथुरा में संतोष सिंह भी शामिल हैं। यूपी के अन्य जिलों में दो अप्रैल को बीजेपी के वरिष्ठ नेता, विपक्ष पर हमला बोलेंगे।

हर बूथ पर 10 से 15% ज्यादा वोटिंग का लक्ष्य-

बीजेपी के मिशन 2024 में कामयाबी हासिल करने के लिए हर बूथ पर 10 से 15 फीसदी ज्यादा वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को पीएम मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर पिछली बार की तुलना में अबकी भाजपा को कम से कम 10-15 फीसदी वोट ज्यादा पड़े। इसके लिए न केवल प्रयास करें बल्कि लक्ष्य भी बनाएं।

यूपी में कब है वोटिंग-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। जिन सीटों पर वोटिंग होनी है उनके नाम हैं- रामपुर, सहारनपुर,पीलीभीत, नगीना, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीट शामिल है। पहले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई हैं। ऐसे में बीजेपी ने भी खास मुहित तैयार की है जिसके तहत जनता के सामने जाएगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें