बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

BJP ने यूपी विधान सभा उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट?

Blog Image

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान अब कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने  उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और लोकसभा चुनाव के साथ ही इन सीटों भी मतदान होगा। आज भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर विधानसभा की इन चार सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं ये सीटे कौंन सी हैं और इन पर भाजपा ने किन प्रत्याशियों पर दांव लगाया है।  

किन सीटों पर कौन हैं प्रत्याशी?

उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैंसड़ी और दुद्धी पर उपचुनाव के लिए  बीजेपी ने ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गोंड को कैंडिडेट बनाया है।

कब होंगे मतदान?

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में संपन्न कराए जाएंगे और 20 मई को वोटिंग होगी। वहीं ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे। 4 जून को मतगणना होगी।

क्यों हो रहे  इन सीटों पर उपचुनाव?

बता दें उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैंसड़ी और दुद्धी पर उपचुनाव होने हैं। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक रहे आशुतोष टंडन गोपाल जी के देहांत के बाद लखनऊ पूर्वी सीट खाली हो गई थी। इसके अलावा ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन, गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव के निधन और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

अन्य ख़बरें