बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

SP को बड़ा झटका, मुलायम सिंह के करीबी पूर्व MP देवेंद्र सिंह BJP में शामिल

Blog Image

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने लखनऊ बीजेपी कार्यालय पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और एटा लोकसभा से वर्तमान बीजेपी सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। देवेंद्र सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से एटा सीट की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। देवेंद्र सिंह दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 

कौन हैं कुंवर देवेंद्र सिंह यादव-

कुंवर देवेंद्र सिंह यादव को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। इनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1976 में चडोस सोसाइटी के अध्यक्ष पद से हुई। उसके बाद 1881 में अलीपुर बरबारा से ग्राम प्रधान, 1983 और 1988 में सोरों विकास खंड से ब्लॉक प्रमुख, वर्ष 1989 में कांग्रेस पार्टी से पटियाली विधान सभा से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी से पटियाली विधानसभा से दोबारा विधायक बने। उसके बाद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार उनका कद बढ़ता ही चला गया। समाजवादी पार्टी में कुंवर देवेंद्र सिंह यादव का बड़ा कद माना जाता था, क्योंकि इन्होंने सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। तभी एटा लोकसभा से सपा के टिकट पर वर्ष 1999 और 2004 में सांसद चुने गए। 2009 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह के सामने बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

कासगंज के तराई क्षेत्र में बीजेपी को दिलाएंगे मजबूती- 

कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नई पारी की शुरुआत कर दी है। उनके आने से कासगंज जनपद के तराई क्षेत्र में बीजेपी को बहुत अच्छी मजबूती मिल सकती है, जिससे बीजेपी अपना गढ़ मजबूत कर 2024 के चुनाव में 400 पार के नारे को सफल बनाने में कामयाब हो सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें