बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 15 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 15 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 15 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 15 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 15 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 15 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 15 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 15 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 15 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 14 घंटे पहले

SP को बड़ा झटका, मुलायम सिंह के करीबी पूर्व MP देवेंद्र सिंह BJP में शामिल

Blog Image

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने लखनऊ बीजेपी कार्यालय पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और एटा लोकसभा से वर्तमान बीजेपी सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। देवेंद्र सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से एटा सीट की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। देवेंद्र सिंह दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। 

कौन हैं कुंवर देवेंद्र सिंह यादव-

कुंवर देवेंद्र सिंह यादव को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। इनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1976 में चडोस सोसाइटी के अध्यक्ष पद से हुई। उसके बाद 1881 में अलीपुर बरबारा से ग्राम प्रधान, 1983 और 1988 में सोरों विकास खंड से ब्लॉक प्रमुख, वर्ष 1989 में कांग्रेस पार्टी से पटियाली विधान सभा से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी से पटियाली विधानसभा से दोबारा विधायक बने। उसके बाद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार उनका कद बढ़ता ही चला गया। समाजवादी पार्टी में कुंवर देवेंद्र सिंह यादव का बड़ा कद माना जाता था, क्योंकि इन्होंने सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। तभी एटा लोकसभा से सपा के टिकट पर वर्ष 1999 और 2004 में सांसद चुने गए। 2009 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह के सामने बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

कासगंज के तराई क्षेत्र में बीजेपी को दिलाएंगे मजबूती- 

कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नई पारी की शुरुआत कर दी है। उनके आने से कासगंज जनपद के तराई क्षेत्र में बीजेपी को बहुत अच्छी मजबूती मिल सकती है, जिससे बीजेपी अपना गढ़ मजबूत कर 2024 के चुनाव में 400 पार के नारे को सफल बनाने में कामयाब हो सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें