बड़ी खबरें
सरकारी बैंकों में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी मिलना बहुत मुश्किल होता है। अब केंद्र सरकार जल्द ही बैंक कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। दरअसल पहले बैंक कर्मचारियों को सिर्फ रविवार और महीने के दो शनिवार को छुट्टी मिलती थी लेकिन अब सरकार सरकारी बैंक कर्मचारियों को रविवार के अलावा एक और दिन छुट्टी देने पर विचार कर रही है।
हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग-
आपको बता दें कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है। इसमें देश के सभी बैंकों में हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन छुट्टी मिलेगी और हर सप्ताह बैंकों में पांच दिन ही काम होगा। बैंको में बहुत ज्यादा भीड़ और काम की वजह से सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी काफी लंबे समय से हफ्ते में दो छुट्टी की मांग कर रहे हैं । पब्लिक सेक्टर की बैंकों की तरफ से कई बार सरकार से इसकी मांग की गई है। ऐसे में राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है। प्रस्ताव में हर हफ्ते पांच दिन कार्य की मांग की गई है। बैंकों की मांग है कि हर शनिवार और रविवार बैंकों में अवकाश घोषित किया जाए।
2015 में लागू नियम में हो सकता है बदलाव-
2015 में लागू किए गए एक नियम के अनुसार अभी बैंको में महीने के दो शनिवार छुट्टी रहती है । सरकार ने यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनो बैंको के लिए जारी किया था। अब कर्मचारी चाहते हैं की महीने के चारों शनिवार को छुट्टी हो
सरकार से सकती है दोहरी सौगात-
केंद्र सरकार बैंक कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने पर भी बात कर सकती है बताया जा रहा है कि शनिवार की छुट्टी के साथ साथ बैंक कर्मचारियों का वेतन 15 से 20 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है ।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 6 December, 2023, 7:14 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...