बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 12 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 12 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 12 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 12 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 12 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 12 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 12 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 12 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 9 घंटे पहले

दुनियाभर में मिठास घोल रहा है यूपी का शहद

Blog Image

शहद जिसे आयुर्वेद में हमारे जीवन के लिए बहुत उपयगोगी बताया गया है। उसी शहद के उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अब यूपी का शहद दुनियाभर में अपनी मिठास घोल रहा है। विदेशियों को अब यूपी का शहद खूब पसंद आने लगा है जिससे यहां के प्राकृतिक शहद का निर्यात ढाई गुना तक बढ़ गया है। सबसे ज्यादा शहद अमेरिका भेजा जा रहा है।

सबसे बड़ा शहद उत्पादक राज्य है यूपी-
जहां देशभर में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन (एनबीएचएम) पर काम हो रहा है वहीं सबसे बड़ा शहद उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है। यहां से प्रतिवर्ष 23 हजार टन से भी ज्यादा शहद का उत्पादन होता है। इसके साथ ही 21 हजार टन के साथ पश्चिम बंगाल शहद उत्दूपादन में दूसरे नंबर पर है, जबकी 18 हजार टन के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर है वहीं 16.80 हजार टन शहद उत्पादन के साथ बिहार चौथे नंबर पर है।

शहद निर्यात में लगातार हो रही है बढ़ोतरी-
कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 में उत्तर प्रदेश से कुल  89.29 करोड़ रुपये का 8,320 क्विंटल शहद का निर्यात हुआ। वर्ष 2021-22 में शहद तो इतना ही भेजा गया लेकिन  दाम बढ़ने के कारण 132.71 करोड़ रुपये मिले। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 में 11,163.87 क्विंटल शहद भेजा गया इससे 210.87 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि शहद निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। खादी ग्रामोद्योग और सरकार की तरफ से लोन भी दिया जा रहा है। मधुमक्खी पालन के लिए सरकार 2 से 5 लाख का लोन भी दे रही है।

अमेरिका भेजा गया 153 करोड़ का शहद-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक शहद अमेरिका ने खरीदा है। वर्ष 2022-23 में 6,799.25 क्विंटल शहद अमेरिका गया जिससे 153.25 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा यूएई, कतर, मॉरीशस, लीबिया, मोरक्को, नेपाल, मलेशिया, कुवैत, पोलैंड, इराक, जापान, बंग्लादेश, कीनिया, ऑस्ट्रेलिया भी शहद भेजा जाता है। यूपी में सहारनपुर से सबसे ज्यादा शहद भेजा जाता है।

 

अन्य ख़बरें