बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में संपन्न हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के माध्यम से रियल एस्टेट सेक्टर में देश और दुनिया के कई बड़े लीडर्स ने प्रदेश में अपने प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने की शुरुआत कर दी है। इस सेक्टर में 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो चुकी है। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार मिलेगा। रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम ही अपने प्रोजेक्ट के जरिए 14 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर देने जा रही है।
युवाओं की पसंद बनेगा ये सेक्टर-
एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गौतम बुद्ध नगर में रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, ऑफिशियल, रिटेल और सर्विस अपार्टमेंट विकसित करने के लिए 75 सौ करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस निवेश का उद्देश्य गौतमबुद्धनगर में रीयल एस्टेट सेक्टर को और अधिक बढ़ावा देना है, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करना भी है। माना जा रहा है कि इस निवेश के माध्यम से 14 हजार से अधिक नौकरियां सृजित होंगी जो यूपी को रोजगार के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए योगी सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। इसके अलावा, अभिनंदन लोढ़ा हाउस ने अयोध्या में 3 हजार करोड़ रुपए के एक लग्जरी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसमें 100 से अधिक नौकरियों के अवसरों का वादा किया गया है।
रीयल एस्टेट सेक्टर के लीडर-
पूरे प्रदेश में कई बड़े रियल एस्टेट सेक्टर के लीडर भी निवेश कर रहे हैं। इनमें प्रतीक रिटेलर्स इंडिया प्रा. लि., वंडर सीमेंट लि., शिप्रा एस्टेट लि. ओमेक्स लि., यूरेका बिल्डर्स प्रा. लि., रिशिता डेवलपर्स प्रा. लि., गैलेंट लाइफस्पेस डेवलपर्स प्रा. लि., एएनएस डेवलपर्स प्रा. लि., एसजी एस्टेट प्रा. लि., ओरो इंफ्रा डेवलपर्स एलएलपी, गाई लारोचे, सैनफ्रान डेवलपर्स प्रा. लि., जैनको डेवलपर्स प्रा. लि., एपेक्स ग्रुप, बीबीडी ग्रुप विराज कंस्ट्रक्शंस प्रा. लि., गजाधर टेक्नोसिस एलएलपी, अमरावती होम्स प्रा. लि., नीलांशु बिल्डकॉम प्रा. लि. और सफायर्स इंफ्रावेंचर्स एलएलपी शामिल हैं। इनके प्रोजेक्ट्स से प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर में व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। साथ ही सेक्टर में बड़ा बूम भी आएगा।
लॉजिस्टिक सेक्टर में मिलेंगे अवसर-
रियल एस्टेट के साथ ही प्रदेश में लॉजिस्टिक सेक्टर भी रोजगार की संभावनाओं को बूस्ट-अप देगा। कई दिग्गज कंपनियों ने प्रदेश में लॉजिस्टिक के क्षेत्र में निवेश के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किए थे, लेकिन जीबीसी 4.0 के माध्यम से जो सबसे बड़ा निवेश लॉजिस्टिक सेक्टर में होने जा रहा है वो शराफ ग्रुप का है। शराफ ग्रुप ने मुरादाबाद जिले में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की शुरुआत की है। यह परियोजना 12 सौ 50 करोड़ रुपए की राशि से अधिक की है।
लॉजिस्टिक्स नीति को मंजूरी-
उत्तर प्रदेश में बढ़ते औद्योगिक निवेश के मद्देनजर भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स नीति को मंजूरी प्रदान की है। इस नीति के तहत लॉजिस्टिक पार्क्स् के लिए फास्ट ट्रैक भूमि आवंटन, लॉजिस्टिक्स परिक्षेत्रों के विकास के साथ ही प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 February, 2024, 6:41 pm
Author Info : Baten UP Ki