बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

PM मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना की लॉन्च, यूपी के सबसे ज्यादा 156 स्टेशनों को मिलेगा लाभ

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना को लांच किया। इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को रीडिवेलप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है। पहले चरण में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 55-55 और मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन, इस योजना के तहत विकसित किए जाएंगे। ये स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32,  ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात-तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

30 सालों को ध्यान में रखकर किया जाएगा रि-डिवलप-

अगले 30 सालों को ध्यान में रखकर इन स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में डिवेलप किया जाएगा। इस पर 24,470 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत अभी मध्यप्रदेश में रानी कमलापति गुजरात में गांधीनगर और कर्नाटक में सरएम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 156 स्टेशन शामिल-

अमृत भारत स्टेशन योजना में मध्यप्रदेश के 80, हरियाणा के 40, आंध्र प्रदेश के 72, अरुणाचल प्रदेश का एक असम के 50, बिहार के 92, छत्तीसगढ़ के 32, दिल्ली के 13, गोवा के तीन, गुजरात के 87, हिमाचल प्रदेश से चार, झारखंड के 57 स्टेशन शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कर्नाटक के 56, केरल के 35, महाराष्ट्र के 126, मणिपुर मेघालय मिजोरम और नगालैंड के एक-एक, ओडिशा के 57, पंजाब के 30, राजस्थान के 83, तमिलनाडु के 75, तेलंगाना के 40, त्रिपुरा के चार, चंडीगढ़ का एक, जम्मू-कश्मीर के, चार ,पुडुचेरी के तीन उत्तराखंड के 11 और बंगाल के 98 स्टेशन शामिल हैं। वही इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 156 स्टेशनों को शामिल किया गया है।

उत्तर रेलवे के 144 स्टेशन का होगा रीडिवेलपमेंट-

इस योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे के 144 स्टेशनों को री डेवलपमेंट किया जाना है। पहले चरण में 71 स्टेशनों को शामिल किया गया है। दिल्ली मंडल के कुल 33 स्टेशनों को पुर्नविकसित किया जाना है। जिसमें 14 स्टेशन पहले चरण के लिए चुने गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा लुधियाना स्टेशन पर 460 करोड रुपए खर्च होंगे। जबकि  436 करोड़ रुपए से चंडीगढ़ और 371 करोड़ से दिल्ली कैंट स्टेशन को डेवलपमेंट किया जाएगा।

स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं-

स्टेशन के दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट की सुविधा होगी। स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा। स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाई जाएंगी। बेहतर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग की सुविधा में सुधार किया जाएगा। स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी  का इस्तेमाल होगा रूफ प्लाजा की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में परेशानी न हो। बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें