बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

50 सालों तक जाम मुक्त रहेगा नोएडा, CMP किया जा रहा तैयार

Blog Image

नोएडा में रहने वालों के लिए खुशखबरी है, अब उनको लंबी जाम से दो चार नहीं होना पड़ेगा। इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लिए रीजनल कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) तैयार किया जा रहा है। ये प्लान रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएगा और बेहतर कनेक्टिविटी देगा। ये प्लान जिले के लिए आगामी 50 सालों तक जाम मुक्त, बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम देगा। ये काम एक कंपनी करेगी। जिसका डीपीआर तीनों प्राधिकरण को फॉलो करना होगा।

नोएडा प्राधिकरण की बैठक में मुहर-

इसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। बोर्ड की 210वीं बैठक में इसे अप्रूव करते हुए आरएफपी तैयार कराई गई है। जिसमें चयन करने वाली कंपनी का स्कोप वर्क बताया गया है। इसमें उसी का चयन किया जाएगा जो हर तरह से सर्वे करने के बाद एक बेहतर ट्रांसपोर्टेशन और लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी दे सकें।  यह प्लान 9 पॉइंट पर बनेगा इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में तीनों प्राधिकरण की एक समिति का गठन किया जा रहा है। इस समिति में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्लानिंग तीनों प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्लानिंग और तीनों प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक शामिल होंगे। आरएफपी के जरिए सलाहकार कंपनी का चयन होगा। वह जो भी डीटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार करेगी उसे तीनों प्राधिकरण को मानना होगा।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत-

सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम के मुताबिक ये प्लान तीनों रीजन के रोड कनेक्टिविटी के लिए होगा। दरअसल, इसकी आवश्यकता  इसलिए पड़ी क्योंकि गौतमबुद्ध नगर के पास ही देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट हब न्यू नोएडा (DNGIR) बनाया जाना है। ये 84 गांवों की जमीन पर 203 वर्ग किलोमीटर में आबादी करीब 6 लाख की होगी। निवेश का केंद्र होने से इस पूरी क्षेत्र में इकोनॉमिक ग्रोथ तेजी से होगी। इसलिए यहां मोबिलिटी रीजनल प्लान जरूरी है।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें