बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

यूपी के चार शहरों में बनेंगे नए टेक्नोलॉजी पार्क

Blog Image

उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों को सॉफ्टवेयर हब बनाने के लिए यूपी सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार चार और शहरों में टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने में लगी है। छोटे शहरों में सॉफ्टवेयर पार्क खोलने का मकसद एक तरफ अपने ही शहर में हाईटेक युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है तो दूसरी तरफ सॉफ्टवेयर निर्यात में तेजी लाना भी है।

इन शहरों में बनेंगे नए टेक्नोलॉजी पार्क-

आपको बता दें कि वर्तमान समय में कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा और मेरठ में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त पहल के चलते आगरा,बरेली, गोरखपुर और वाराणसी में भी नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने की मंजूरी मिली है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट में भी ये सभी शहर पास हो गए हैं। काम में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगरा में बनने वाला सॉफ्टवेयर पार्क अगस्त में शुरू हो जाएगा।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क से 5000 को रोजगार-

वर्तमान में चल रहे पार्कों में 400 इकाइयां कार्यरत हैं। नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों में करीब 200 इकाइयां आने का अनुमान है। प्रत्येक पार्क में न्यूनतम 12 से 1300 सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलेगा। चुने गए शहरों में पहले चरण में 20-20 हजार वर्गफुट की इमारतों का निर्माण कराया जाएगा। आगरा में पार्क लगभग तैयार है। वाराणसी को छोड़कर बरेली और गोरखपुर में तेजी से काम शुरू हो रहा है फिर मांग के अनुरुप उसमें बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल चारों पार्कों में करीब 80 करोड़ रुपये का बजट निर्माण के लिए रखा गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें