बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

न्यू नोएडा के लिए मिला अप्रूवल, यूपी में निवेश केंद्र बनेगा DNGIR

Blog Image

देश में नया शहर न्यू नोएडा बसाने के लिए नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। इसका मास्टरप्लान फाइनल हो चुका है। इस शहर को दिल्ली-एनसीआर में शामिल किया जाएगा। इस अप्रूवल के बाद जन सामान्य से इस पर आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे।

DNGIR 

इसके बाद अब वेस्ट यूपी में निवेश का केंद्र DNGIR यानी दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन बनेगा। इसके प्लान को नोएडा प्राधिकरण और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट (SPA) ने बनाया है। जिसको बसाने के लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलन्दशहर के 80 से ऊपर के गांवों की पहचान की गयी है। जिसके लिए आपत्ति और सुझाव आने बाद ही गांवों की जमीन अधिग्रहीत कर बसाया जाएगा। इस नए शहर को करीब 21 हजार हेक्टेयर (203 वर्ग किमी) में बसाया जाएगा। 
 
शहर का आर्किटेक्चर 
मास्टर प्लान 2041 के मुताबिक इस शहर के लिए अलॉटेड कुल जमीन का 40 प्रतिशत औद्योगिक कार्यों के लिए, 13 प्रतिशत आवासीय बस्तियों के लिए और 18 प्रतिशत ग्रीन एरिया व रिक्रेशनल एक्टिविटी के लिए प्रावधानित है। इसके अलावा कॉमर्शियल, पीएसपी इंस्टीट्यूशनल, फैसिलिटी / यूटिलिटी, वाटर बॉडी, ट्रैफिक और ट्रांसर्पोटर्स, लॉजिस्टिक्स हब, नॉलेज सेंटर्स, इंटीग्रेटेड टाउनशिप्स और स्किल डेवलेपमेंट सेंटर्स भी यहां उपलब्ध होंगे। 

आबादी 
यहाँ की कुल आबादी 6 लाख के करीब मानी जा रही है। जिसमें 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होगी। जिनके लिए EWS, LIG, MIG  और HIG जैसी यूनिट बनाई जाएंगी। 

नए शहर की क्यों जरूरत है
दरअसल दिल्ली-एनसीआर में लगातार  आबादी बढ़ रही है। जिसके मद्देनजर उद्योगों, वाणिज्यिक परियोजनाओं और शहरी विकास की भी मांग बढ़ रही है। अब चूँकि नोएडा के आगे के विस्तार करने के जमीन कम जमीन ही उपलब्ध है। लिहाजा नई जमीन का अधिग्रहण कर नया शहर बसाने की जरूरत है। अब इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के गांवों में शहर बसाने की योजना बनायीं है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें