बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

मेडिकल डिवाइस पार्क में मिलेगी जिंदगी की संजीवनी

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को मेडिकल इंडस्ट्री का हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क में ना केवल मेडिकल उपकरणों का निर्माण होगा बल्कि इससे राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार भी उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही राज्य मेडिकल उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर भी होगा। 

कैंसर केयर, गामा रेडिएशन जैसी मिलेंगी सुविधाएं-

ग्रेटर नोएडा रीजन में जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानि (यीडा) द्वारा 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित किया जा रहा है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क को गामा रेडिएशन फैसिलिटी के जरिए कैंसर केयर समेत तमाम सुविधाओं से लैस करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पार्क में कैंसर केयर व रेडियोलॉजी मेडिकल डिवाइसेस, इमेजिंग मेडिकल डिवाइसेस, एनेस्थेटिक्स व कार्डियो रेस्पिरेटरी तथा पेसमेकर्स व कोकलियर इंप्लांट डिवाइसेस से संबंधित इक्विप्मेंट्स से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वन स्टॉप डेस्टिनेशन पर होगा कार्य-

आपको बता दें कि इस मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना के पीछे योगी सरकार का उद्देश्य वन स्टॉप डेस्टिनेशन के तौर पर मेडिकल सुविधाए विकसित करना है। ताकि एक ही स्थान पर सामान्य व विविध परीक्षणों के लिए प्रयोगशाला व केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इससे यहां इन इक्विप्मेंट्स के विनिर्माण व प्रयोग लागत में काफी कमी आएगी और देश में चिकित्सा उपकरण विनिर्माण के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा। योजना के तहत, राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित चयनित मेडिकल डिवाइस पार्क में सामान्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए एकमुश्त अनुदान सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में अब मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर केयर, रेडियोलॉजी व इमेजिंग मेडिकल डिवाइसेस, एनेस्थेटिक्स व कार्डियो रेस्पिरेटरी तथा पेसमेकर्स व कोकलियर इंप्लांट डिवाइसेस के इक्विप्मेंट्स से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस उद्देश्य से यीडा द्वारा एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) के माध्यम से गामा रेडिएशन सुविधाएं स्थापित करने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के माध्यम से इन सुविधाओं के संचालन, रखरखाव और प्रबंधन में रुचि रखने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया जा चुका है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें