बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं ग्राम्य परिवेश एवं ग्रामीण परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के लघु और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है। अब सरकार ने माटी कला को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश में परंपरागत माटी कला को बढ़ावा देने और उसके व्यापक प्रचार प्रचार के लिए अनुदान देने जा रही है। उत्तर प्रदेश माटी बोर्ड को आर्थिक अनुदान देने का रास्ता साफ कर दिया है।
माटी कला को सरकार की आर्थिक मदद-
प्रदेश में माटी कला को बढ़ावा देने के सरकार विभिन्न योजनाए चला रही है। इन्ही के संचालन हेतु सरकार 10 करोड़ रुपए की धनराशि देने का प्रावधान किया था। इसमें से फिलहाल केवल 1.66 करोड़ रुपए ही बोर्ड को पहली किस्त के तौर पर प्राप्त हुए थे। जबकि 8.33 करोड़ रुपए की धनराशि का आवंटन लंबित था। ऐसे में सीएम की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को प्रावधानित धनराशि में से आर्थिक अनुदान के तौर पर दूसरी किस्त अदा की जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इस विषय में कुटीर उद्योग, ग्रामीण उद्योग निदेशालय को निर्देश जारी कर दिया गया है।
1.66 करोड़ की दूसरी किस्त को मिली स्वीकृति-
प्रदेश में माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रावधानित धनराशि की दूसरी किस्त के तौर पर पिछली किस्त के तरह ही इस बार 1.66 करोड़ की आर्थिक अनुदान का रास्ता साफ हो गया है। इसी क्रम में कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग निदेशालय को योगी सरकार ने निर्देशित करते हुए इसे कुछ नियम एवं शर्तों के अंतर्गत लागू किया है। इसके अंतर्गत स्वीकृति धनराशि का आहरण केवल तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 August, 2023, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki