बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

माटी कला बोर्ड को सरकार का प्रोत्साहन,आर्थिक अनुदान की दूसरी किस्त होगी जारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं ग्राम्य परिवेश एवं ग्रामीण परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के लघु और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार प्रयासरत है। अब सरकार ने माटी कला को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश में परंपरागत माटी कला को बढ़ावा देने और उसके व्यापक प्रचार प्रचार के लिए अनुदान देने जा रही है। उत्तर प्रदेश माटी बोर्ड को आर्थिक अनुदान देने का रास्ता साफ कर दिया है। 

माटी कला को सरकार की आर्थिक मदद-

प्रदेश में माटी कला को बढ़ावा देने के सरकार विभिन्न योजनाए चला रही है। इन्ही के संचालन हेतु सरकार 10 करोड़ रुपए की धनराशि देने का प्रावधान किया था। इसमें से फिलहाल केवल 1.66 करोड़ रुपए ही बोर्ड को पहली किस्त के तौर पर प्राप्त हुए थे। जबकि 8.33 करोड़ रुपए की धनराशि का आवंटन लंबित था।  ऐसे में सीएम की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को प्रावधानित धनराशि में से आर्थिक अनुदान के तौर पर दूसरी किस्त अदा की जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इस विषय में कुटीर उद्योग, ग्रामीण उद्योग निदेशालय को निर्देश जारी कर दिया गया है। 

1.66 करोड़ की दूसरी किस्त को मिली स्वीकृति-
 
प्रदेश में माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रावधानित धनराशि की दूसरी किस्त के तौर पर पिछली किस्त के तरह ही इस बार 1.66 करोड़ की आर्थिक अनुदान का रास्ता साफ हो गया है। इसी क्रम में कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग निदेशालय को योगी सरकार ने निर्देशित करते हुए इसे कुछ नियम एवं शर्तों के अंतर्गत लागू किया है। इसके अंतर्गत स्वीकृति धनराशि का आहरण केवल तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें