बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 2 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 2 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 2 सप्ताह पहले

यूपी के हर जिले में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, CM योगी ने दिया निर्देश

Blog Image

उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जागरूकता के लिए इसे स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर स्तर पर साधन संपन्न करने का निर्णय लिया है। 

57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना-

आज प्रदेश में साइबर सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए, कि वर्तमान में परिक्षेत्रीय स्तर पर संचालित साइबर क्राइम पुलिस थानों को अब सभी 75  जिलों तक विस्तार दिया जाएगा और वर्तमान में परिक्षेत्रीय स्तर पर जिला स्तर पर संचालित साइबर सेल को आगे बढ़ाते हुए हर एक थाने में साइबर सेल गठित की जाए। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद आगामी दो माह के भीतर प्रदेश में 57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना होगी। जबकि हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क के अलावा अब साइबर सेल भी क्रियाशील होगी। सभी साइबर पुलिस क्राइम थाने स्थानीय पुलिस लाइन में स्थापित किए जाएंगे ।

कई तरह के फ्राड पर रहेगी नज़र-

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में तकनीक के दुरुपयोग से अपराध की प्रकृति भी बदली है। आज के समय में कई तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं। जैसे कस्टमर केयर फ्रॉड, पेंशन फ्रॉड, बिजली बिल फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड, सेक्स्टॉर्सन  फ्रॉड, लोन एप, पार्सल फ्रॉड, फ्रेंचाइजी फ्रॉड, फेक वेटिंगअप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट,पांजी स्कीम प्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी इसका सीधा शिकार हो रहा है इससे बचाव के लिए हमें हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें