बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

यूपी में बजट की तैयारी शुरू, सभी विभागों को जारी किए गए निर्देश

Blog Image

नवरात्रि के साथ उत्तर प्रदेश  सरकार के वित्त विभाग ने वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को वित्तमंत्री के बजट भाषण के लिए बजट सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वित्त विभाग ने बजट का अनुमान तैयार करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार के वार्षिक आय-व्यय अनुमान प्रदेश की विधायिका के सामने वित्त मंत्री प्रस्तुत करेंगे।

आंकड़ों में न हो कोई गलती-

बजट भाषण में शामिल आंकड़ों व तथ्यों को शून्य त्रुटि के साथ तैयार करने के लिए सभी विभागों से कहा गया है। इसके तहत प्रशासकीय विभाग विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों का विवरण पांच पेज में तैयार करेंगे। बजट भाषण में शामिल की जाने वाली सामग्री हार्ड कॉपी के साथ सॉफ्ट कॉपी में ईमेल से भेजी जाएगी। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि बजट भाषण के लिए तथ्य तैयार करते समय राज्य सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं, फ्लैगशिप योजनाओं और नई योजनाओं को खासतौर पर शामिल किया जाए।

बजट की योजनाएं ही शामिल की जाएं-

बजट तैयार करने में इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि ऐसी किसी योजना का जिक्र बजट भाषण की सामग्री में नहीं होना चाहिए जो बजट में शामिल न हो। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि कोई भी प्रशासकीय विभाग सीधे तौर पर वित्त विभाग को अपनी सूचना नहीं देगा बल्कि विभाग के विशेष सचिव के जरिए भेजी गई रिपोर्ट को स्वीकार किया जाएगा। साथ ही ये भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि राज्यपाल के अभिभाषण और बजट भाषण में शामिल आंकड़ों में जरा-सा भी भिन्नता नहीं होनी चाहिए।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें