बड़ी खबरें
अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा किसी न किसी विषय को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाती है। उनकी ताजा पोस्ट लखनऊ के एयपोर्ट पर बने नए टर्मिनल टी-3 को लेकर है। आनंद महिंद्रा ने लखनऊ एयपोर्ट की सराहना करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है...
यह लखनऊ हवाई अड्डा है?
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लखनऊ एयरपोर्ट की वास्तुकला पर आश्चर्य और पारंपरिक आतिथ्य के लिए अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए शहर की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "यह लखनऊ हवाई अड्डा है?? पारंपरिक आतिथ्य के लिए शहर की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा... शाबाश। अब फिर से शहर का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं।" पोस्ट के साथ दी गई क्लिप में उन्नत स्क्रीन, सुरक्षा प्रणाली और कियोस्क के साथ प्रभावशाली नया टर्मिनल भी दिखाया गया है। आइए जानते हैं क्या होता है टी-3, टर्मिनल
क्या होता है टर्मिनल टी-3
आपको बता दें कि दिल्ली की तरह ही अब लखनऊ भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट है। नए टर्मिनल से घरेलू और इंटरनेशनल विमान एक साथ उड़ान भर सकते हैं। टर्मिनल 3 का काम पांच साल पहले शुरू हुआ था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयार है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से प्रतिदिन डेढ़ सौ और लगभग 16 इंटरनेशनल उड़ानों का आवागमन होता है। प्रतिदिन लखनऊ एयरपोर्ट से बीस हजार यात्री अपनी यात्रा करते हैं। लखनऊ एयपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
यहां मिलेंगी ये सुविधाएं -
Baten UP Ki Desk
Published : 25 February, 2024, 3:31 pm
Author Info : Baten UP Ki