बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का कदम, लखनऊ और बरेली में हो सकते हैं ट्रेड शो

Blog Image

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शानदार सफलता से उत्साहित योगी सरकार अब मंडल स्तर पर भी ट्रेड शो आयोजित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। प्रारंभिक योजना के तहत, ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, लखनऊ और बरेली जैसे शहरों में यह आयोजन हो सकता है, जिसके बाद सभी मंडलीय मुख्यालयों में ऐसे शो आयोजित करने की योजना है। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी।

इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता से नई पहल-

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का दूसरा संस्करण बेहद सफल रहा और उसने सभी अपेक्षाओं को पीछे छोड़ते हुए राज्य के औद्योगिक विकास में एक नया अध्याय जोड़ा। इस सफलता के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि ऐसे ट्रेड शो का आयोजन अब मंडलीय स्तर पर भी किया जाए ताकि छोटे उद्यमियों को और अधिक अवसर मिल सकें। इस योजना पर काम शुरू हो चुका है।

यूपी का ब्रांड शोकेस करने की कोशिश-

प्रमुख सचिव एमएसएमई, आलोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच देना और उत्तर प्रदेश के शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को विश्व के सामने लाना था। उत्तर प्रदेश का ब्रांड अब तक वैश्विक बाजार में नहीं पहुंचा है, लेकिन इस तरह के आयोजनों से यूपी को वैश्विक मंच पर पेश करने की योजना बनाई जा रही है।

मंडल स्तर पर व्यापारियों के लिए नए अवसर-

अधिकारियों के अनुसार, मंडल स्तर पर ट्रेड शो का आयोजन करते समय इंटरनेशनल बायर्स की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन राष्ट्रीय स्तर के बायर्स को इसमें जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इसके माध्यम से यूपी के उत्पादों को एक नए बाजार में पहुंचाया जा सकेगा, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

आगरा, वाराणसी और लखनऊ में यूनिटी मॉल की योजना-

एमएसएमई विभाग ने बताया कि राज्य सरकार आगरा, वाराणसी और लखनऊ में यूनिटी मॉल की स्थापना करने की योजना बना रही है। यहां राज्य के शिल्पकारों के उत्पादों को जगह दी जाएगी। साथ ही, बरेली और नोएडा में भी इस दिशा में कार्य तेजी से हो रहा है।

छोटे कारीगरों को मिला बड़ा मंच-

इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए छोटे कारीगरों को भी बड़े ऑर्डर मिले। जूट के थैलों और वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों को 5-5 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। इस तरह के ट्रेड शो से छोटे और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया गया है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा।

वियतनाम के साथ व्यापारिक गठजोड़ की संभावना-

इस आयोजन में वियतनाम को पार्टनर कंट्री के रूप में जोड़ा गया था। वियतनाम प्रदेश के बौद्ध सर्किट, पर्यटन और वस्त्र उद्योग में यूपी के साथ व्यापारिक गठजोड़ को लेकर उत्सुक है। इस साझेदारी से राज्य के पर्यटन और कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें