बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

इंटरनेशनल ट्रेड शो में यीडा का जलवा, सेमीकंडक्टर पार्क और फिनटेक सिटी पर खास फोकस

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से एक बड़ा कदम उठाया है। इस शो का उद्देश्य न केवल प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित करना है, बल्कि यहां की महत्वपूर्ण योजनाओं और गतिविधियों को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। इसी दिशा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने इस साल के शो में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को थीम बनाकर पेश किया है, जिनमें फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क प्रमुख हैं।

सेमीकंडक्टर पार्क और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क-

यीडा के स्टॉल में इन तीनों परियोजनाओं के मॉडल्स के साथ विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि आगंतुक इन योजनाओं की व्यापकता और महत्व को समझ सकें। हॉल नंबर 3 में 1644 स्क्वायर मीटर जगह पर 16 स्टॉल्स में से मुख्य स्टॉल यीडा का है, जहां इन तीनों प्रोजेक्ट्स को प्रमुखता दी गई है।

उत्तर प्रदेश का तकनीकी केंद्र बनने की दिशा-

यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी कि सेमीकंडक्टर पार्क इस बार के ट्रेड शो की प्रमुख थीम है। इसके लिए यीडा ने भूमि आरक्षित कर दी है और जल्द ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। सेमीकंडक्टर के लिए भारत सरकार में तीन प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष हैं और इनके जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन समिट में कई निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई है। कुछ प्रमुख अमेरिकी कंपनियों ने भी सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश की इच्छा जताई है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, यीडा इसके निर्माण के लिए आवश्यक भूमि प्रदान करेगा।

आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में नई क्रांति-

अरुण वीर सिंह ने बताया कि यीडा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की योजना भी तेजी से बना रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अब तक आईटी और आईटीईएस सेवाओं के लिए कोई विशेष सेक्टर नहीं था, लेकिन अब इसे बदलने के लिए विशेष भूमि आरक्षित की गई है। इस परियोजना में विप्रो, इंफोसिस और टाटा जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। यह पार्क आईटी कंपनियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा, जिससे उत्तर प्रदेश तकनीकी विकास की दिशा में और मजबूत होगा। इस स्कीम को इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ही बोर्ड से मंजूरी मिलने की संभावना है।

फिनटेक सिटी: वित्तीय जगत का भविष्य-

यीडा की महत्वाकांक्षी योजना, फिनटेक सिटी, को भी ट्रेड शो में प्रदर्शित किया गया है। अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, स्टॉक ब्रोकर्स और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है। यीडा का उद्देश्य है कि इस योजना को अगले 10-15 दिनों के भीतर लॉन्च किया जाए। इसमें विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकें की जाएंगी और उनकी मांगों के अनुसार इस प्रोजेक्ट को आकार दिया जाएगा।

कई प्रमुख कंपनियों का भी सहयोग-

यीडा के तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स के अलावा, शो में अन्य प्रमुख कंपनियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो यीडा क्षेत्र में कार्यरत हैं या यहां निवेश करने की योजना बना रही हैं। इनमें पूर्वांचल रियल स्टेट, आगरा की शू एक्सपोर्ट कंपनी आरटेक वान, फिल्म सिटी, पतंजलि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वीवो और सूर्या फूड जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इन सभी कंपनियों का इस शो में भागीदारी का उद्देश्य यीडा के औद्योगिक विकास में सहयोग करना है। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो न केवल प्रदेश की योजनाओं और उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला रहा है, बल्कि औद्योगिक विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें