बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर, नोएडा के ईको-टेक इलाके में सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबीं, यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Blog Image

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने दस्तक दे दी है। आज यानी बुधवार सुबह से गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश हो रही है। गाजियाबाद दिल्ली हाईवे पर के 1 फुट तक पानी भर गया है। कई रिहायशी कालोनियों में पानी घुस गया है। नोएडा में बारिश और जलभराव के चलते आज स्कूल स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- 

इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में हिंडन नदी की बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे एक मैदान में खड़ी 400 से ज्यादा कारें पानी में डूब गई हैं। कई कालोनियों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। आपको बता दें इससे पहले मंगलवार देर शाम मथुरा आगरा मुरादाबाद मेरठ में बारिश हुई। मथुरा से भी ऐसी तस्वीरें आई जिनमें कुछ देर की बारिश के बाद सड़क पर पानी का सैलाब आ गया जो ई रिक्शा तक को अपने साथ बहा ले गया।

गाजियाबाद में 3 दिन में 3 लोगों की बाढ़ से गई जान-

इधर गाजियाबाद में 3 दिन में 3 लोगों की जान बाढ़ के पानी में चली गई है। गाजियाबाद में 25 जुलाई को एक महिला बाढ़ का पानी घटने पर अपना घर देखने जा रही थी कि रास्ते में ही फिसल गई और पानी भरे गड्ढे में गिरकर उसकी मौत हो गई।  23 जुलाई को दो लड़के अपना घर देखने जा रहे थे कि बाढ़ का पानी घटा है या नहीं इसी दौरान में पानी में डूब गए। गाजियाबाद में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव है करहेड़ा । यहां से अब तक करीब 7000 लोगों को सुरक्षित निकाल कर शेल्टर होम या दूसरे सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें