बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

स्वास्थ्य सेवाओं में मंत्र ऐप के जरिये ई-गवर्नेंस के संचालन में यूपी को मिलेगा रजत पदक

Blog Image

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल MaNTrA (Mother Newborn Tracking Application) ऐप को केंद्र सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस स्कीम के तहत सिल्वर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। इस उपलब्धि पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुशी जताते हुए योजना से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी है। 

26वीं ई गवर्नेंस नेशनल कांफ्रेंस में मिलेगा पुरस्कार 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24-25 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में 26वीं ई गवर्नेंस नेशनल कांफ्रेंस आयोजित होगी। जहाँ प्रदेश को यह पुरस्कार दिया जाएगा। प्रदेश को यह पुरस्कार केंद्र सरकार की गर्वनमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन योजना के तहत श्रेणी-एक में मिला है। इस राष्ट्रीय पुरस्कार के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा।

मंत्र ऐप 

दरअसल  मां और नवजात शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रसव केंद्रों का डिजिटलीकरण भी किया गया है। मंत्र ऐप के जरिए किस सेंटर पर कितनी डिलीवरी हुई है और डिलीवरी संबंधी सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस ऐप के माध्यम से नवजात शिशु के जन्म, टीकाकरण और प्रसव से संबंधित अन्य जानकारी थेरेपिस्ट और वार्डबॉय द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। इतना ही नहीं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी डेटा भी डिजिटल हो गया है। गर्भवती महिला को भर्ती करते समय, भर्ती करने का समय, उसके स्वास्थ्य की स्थिति और दिए जा रहे उपचार की जानकारी स्टाफ नर्स द्वारा दी जाती है। जिसके चलते न केवल मां और शिशु को ट्रैक करना आसान हुआ है बल्कि  ऑनलाइन मॉनिटरिंग के चलते  संस्थागत प्रसव की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है, और मां-नवजात स्वास्थ्य आंकड़े भी बेहतर हुए हैं। 

अन्य ख़बरें