बड़ी खबरें
राज्य में विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के चलते यूपी सरकार ने लखनऊ मेरठ गाजियाबाद कानपुर और आगरा में मेट्रो और रेलवे ट्रैक के किनारे आधुनिक शहर बसाने की योजना बना रही है। इन शहरों के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
5 शहरों के लिए बनाया प्लान-
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ कानपुर आगरा मेरठ गाजियाबाद में मेट्रो के किनारे एक आधुनिक शहर बसाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें बड़े होटल सभी सुविधाओं वाले आधुनिक अपार्टमेंट मल्टी लेवल पार्किंग, पार्क आदि की सुविधा देने की तैयारी है। इन शहरों के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं । अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने इस संबंध में बीते दिनों शासनादेश जारी करते हुए विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट नीति 2022 में जारी की गई। जिसका मकसद मेट्रो और रैपिड रेल वाले शहरों में कम जमीन पर अधिक निर्माण की अनुमति,और भू उपयोग बदलकर उस पर जरूरत के आधार पर निर्माण की सुविधा दी गई है। इसका मकसद लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है।
बेहतर सुविधाओं के साथ प्राधिकरण की बढ़ेगी आय-
अपर मुख्य सचिव आवास के मुताबिक जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, परिवहन निगम नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश लखनऊ से विचार विमर्श किया जाएगा। इस नई व्यवस्था से विकास प्राधिकरण मेट्रो रैपिड रेल लाइन के आसपास के क्षेत्र में कम जमीन पर अधिक ऊंची इमारतें बना सकेंगे जोकि आवासीय और व्यवसायिक दोनों तरह की होंगी। इससे जहां लोगों को जरूरत के आधार पर मकान और दुकान मिलेंगी वहीं विकास प्राधिकरण की आय में बढ़ोतरी भी होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 May, 2023, 12:09 pm
Author Info : Baten UP Ki