बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 9 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 9 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 9 घंटे पहले

यूपी सरकार मेट्रो और रैपिड रेल के किनारे बसाएगी आधुनिक शहर

Blog Image

राज्य में विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के चलते यूपी सरकार ने लखनऊ मेरठ गाजियाबाद कानपुर और आगरा में मेट्रो और रेलवे ट्रैक के किनारे आधुनिक शहर बसाने की योजना बना रही है।  इन शहरों के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

5 शहरों के लिए बनाया प्लान-
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ कानपुर आगरा मेरठ गाजियाबाद में मेट्रो के किनारे एक आधुनिक शहर बसाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें बड़े होटल सभी सुविधाओं वाले आधुनिक अपार्टमेंट मल्टी लेवल पार्किंग, पार्क आदि की सुविधा देने की तैयारी है। इन शहरों के विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं । अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने इस संबंध में बीते दिनों शासनादेश जारी करते हुए विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश भेज दिए हैं।  इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट नीति 2022 में जारी की गई। जिसका मकसद मेट्रो और रैपिड रेल वाले शहरों में कम जमीन पर अधिक निर्माण की अनुमति,और भू उपयोग बदलकर उस पर जरूरत के आधार पर निर्माण की सुविधा दी गई है। इसका मकसद लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है। 

बेहतर सुविधाओं के साथ प्राधिकरण की बढ़ेगी आय-
अपर मुख्य सचिव आवास के मुताबिक जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, परिवहन निगम नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश लखनऊ से विचार विमर्श किया जाएगा। इस नई व्यवस्था से विकास प्राधिकरण मेट्रो रैपिड रेल लाइन के आसपास के क्षेत्र में कम जमीन पर अधिक ऊंची इमारतें बना सकेंगे जोकि आवासीय और व्यवसायिक दोनों तरह की होंगी। इससे जहां लोगों को जरूरत के आधार पर मकान और दुकान मिलेंगी वहीं विकास प्राधिकरण की आय में बढ़ोतरी  भी होगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें