11 March, 2023, 3:40 pm
हाल ही में यूपी सरकार की कैबिनेट स्तर की एक बैठक की गयी जिसमें 22 प्रस्ताव कैबिनेट में रखे गए, और इन 22 प्रस्तावों में से कैबिनेट ने 21 प्रस्ताव पास कर दिए हैं। तो आइये अब इन में से कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर नज़र डालते हैं और जानते हैं कि इन प्रस्तावों के चलते यूपी में क्या ख़ास होने वाला है -
खेल नीति प्रस्ताव
इस बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव रहा खेल नीति का प्रस्ताव। जिसके जरिये प्रदेश के स्कूलों में खेलों को अनिवार्य बनाने, स्कूलों में योग्य खेल-शिक्षकों की नियुक्ति करने, प्रदेश के हर ब्लॉक में एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से लघु स्टेडियम, सह-खेल स्कूल बनाने तथा योजनाओं पर अमल की सतत निगरानी करने जैसे प्रावधान शामिल किये गए। इसके साथ ही इसमें यूपी में खेल विकास प्राधिकरण के गठन का भी प्रस्ताव शामिल था।
स्क्रैप पॉलिसी 2023-24
सरकारी वाहनों से संबंधित यह प्रस्ताव उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जिनके पास 15 साल या उससे पुराने सरकारी वाहन हैं। ऐसे वाहन अब सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगे और इन्हे कबाड़ में डाला जाएगा।
OBC आयोग की रिपोर्ट
इस बैठक में OBC आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ली गयी है और यह रिपोर्ट अब सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रदेश में नगर निकाय चुनाव पर फैसला लिया जाएगा।
अयोध्या को विशेष तौहफा
अयोध्या में पंचकोशी मार्ग के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ दिए गए। इसके साथ ही अयोध्या में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के कई प्रस्ताव पास हुए हैं। अयोध्या में 65 करोड़ से 2 नई सड़के भी बनायीं जाएगी। कुल मिलाकर अयोध्या के डेवलपमेंट के लिए कुल 465 करोड़ रूपये के प्रस्ताव पास किए गए हैं।
अन्य प्रमुख प्रस्ताव