बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 21 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 21 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 21 घंटे पहले

UP Board के छात्र पढ़ेंगे वीर सावरकर की जीवनी, बोर्ड के Syllabus में अहम बदलाव

Blog Image

यूपी बोर्ड ने अपने सिलेबस में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड के नए सिलेबस के अनुसार अब छात्र-छात्राओं को विनायक दामोदर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाई जाएगी। इसमें सावरकर के अलावा भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब, पं. दीन दयाल उपाध्याय और महावीर जैन के नाम शामिल हैं।

नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में शामिल इन महापुरुषों की जीवन गाथा जुलाई से ही स्कूलों में पढ़ाई जाएगी। आपको बता दें कि यह विषय सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य हैं और इसमें पास होना बेहद आवश्यक है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होंगे। 

कक्षा नौवीं के छात्र ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, विनायक दामोदर सावरकर, चंद्र शेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह और विनोबा भावे की जीवन गाथा पढ़ेंगे। वहीं कक्षा 10वीं छात्र महात्मा गांधी, मंगल पांडेय, रोशन सिंह,खुदीराम बोस, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले,स्वामी विवेकानंद की जीवन गाथा पढ़ेंगे। 

बात कक्षा 11वीं के छात्रों की करे तो वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष,राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जीवन गाथा पढ़ेंगे। जबकि 12वीं के छात्र राजगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मीबाई, रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी,महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य और गुरु नानक देव की जीवन गाथा पढ़ेंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें