बड़ी खबरें
योगी सरकार द्वारा प्रदेश में रोड सेफ्टी के साथ ही परिवहन में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों का राष्ट्रीय स्तर पर असर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) को नई दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (एएसआरटीयू) ने तीन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया। इन पुरस्कारों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंसी अवार्ड कहा जाता है। यह अवार्ड निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले संस्थानों को अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है।
दो कैटेगरी में मिला अवॉर्ड-
UPSRTC को दो कैटेगरी (रोड सेफ्टी और फ्यूल एफिशिएंसी) में विनर के रूप में, जबकि एक (न्यू इनीशिएटिव्स) में रनर अप का पुरस्कार मिला है। इन पुरस्कारों को परिवहन निगम की तरफ से अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या ने प्राप्त किया। वहीं मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद, जीएम आईटी युजवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
परिवहन विभाग को बनाया जाएगाआधुनिक-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग को आधुनिक बनाने के लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था। तथा आगामी वित्त वर्ष के लिए भी 500 करोड़ का आवंटन किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही मदद से परिवहन निगम सशक्त होकर अपना बस बेड़ा और बस स्टेशन उच्च श्रेणी के बनाने में प्रयत्नशील है।
बसों की हो रही लाइव ट्रैकिंग-
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों को और सुलभ व सुरक्षित बना दिया है। इसके तहत योगी सरकार ने कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया था। इस कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से बसों की लाइव ट्रैकिंग, आपात स्थिति में रियलटाइम लोकेशन पर तत्काल सहायता समेत पैनिक बटन के अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे निगम की बसों को और अधिक सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
होली के लिए स्पेशल बस-
होली के त्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोग बसों और ट्रेनों में यात्रा करते हैं। ऐसे में बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। लोगों को घर लौटने में आसानी हो इसके लिए यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) होली के मौके पर 22 मार्च से 1 अप्रैल तक स्पेशल बसें चलायी जाएंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 March, 2024, 12:19 pm
Author Info : Baten UP Ki