बड़ी खबरें
यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2022 जारी- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में इशिता ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरित रही हैं। चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवा स्थान पर मयूर हजारिका ने हासिल किया है। छठा स्थान गहना नव्या जेम्स, सातवां स्थान वसीम अहमद भट, आठवां स्थान अनिरूद्ध यादव ने नवां स्थान कनिका गोयल ने और दसवां स्थान राहुल श्रीवास्तव ने हासिल किया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं । परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरूआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 May, 2023, 2:24 pm
Author Info : Baten UP Ki