बड़ी खबरें

सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर FIR, संभल में हिंसा भड़काने का आरोप 7 घंटे पहले 24 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 घंटे पहले हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR, कुल 2500 पर केस 7 घंटे पहले लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में निपुण परीक्षा स्थगित, स्कूल बंद होने के कारण लिया गया निर्णय 7 घंटे पहले आज के बड़े घटनाक्रम पर्थ टेस्ट में जीत की दहलीज पर भारत, तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ढेर 7 घंटे पहले पर्थ टेस्ट-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया 6 घंटे पहले सरफराज पर नहीं लगी बोली, दिल्ली प्रीमियर लीग में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश को 3.80 करोड़ 24 मिनट पहले समुद्र के रास्ते भारत में हो रही नशे की तस्करी, भारतीय तटरक्षक बल ने नाव से पकड़ी 5500 किलो ड्रग्स 22 मिनट पहले इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कें जाम की 20 मिनट पहले

यूपी को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे, नेपाल और बिहार तक सफर होगा बेहतरीन!

Blog Image

उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण का एक और बड़ा प्रोजेक्ट मंजूरी पा चुका है। गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क परियोजना के जरिए नेपाल, बिहार, गोरखपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ जैसे क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है। करीब 42 किलोमीटर लंबी इस सड़क को प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल के नेटवर्किंग प्लानिंग ग्रुप ने हरी झंडी दी है। इस पर करीब 3126 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रोजेक्ट की कुल लागत और योजनाएं

इस परियोजना की कुल लागत 3126 करोड़ रुपये है, जिसमें से:

  • 2006 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे।
  • 1120 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण के लिए निर्धारित किए गए हैं।

यह सहमति 16 मंत्रालयों के समन्वय के बाद बनी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने रूट का सर्वे पूरा कर लिया है और अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है।

विशेषताएं: आधुनिक तकनीकों से लैस होगा ग्रीनफील्ड फोरलेन

यह सड़क परियोजना आधुनिक ढांचे और यातायात सुविधाओं से लैस होगी। कुछ मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • 3 रेल ओवरब्रिज
  • 31 छोटे और बड़े अंडरपास
  • 1 रोटरी फ्लाईओवर इंटरचेंज
  • 20 छोटे और मध्यम पुल
  • 6 बस स्टॉप
  • वाहनों की संख्या में होगी वृद्धि

गाजीपुर-सैयदराजा रोड पर वाहनों का भार अगले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ेगा। प्रोजेक्ट के तहत वाहनों की अनुमानित संख्या निम्नानुसार है:

वित्तीय वर्ष वाहन (प्रतिदिन)
2018-19 12,180
2024-25 20,855
2029-30 31,091
2035-36 47,373
2041-42 67,700

2025 तक इस परियोजना का टेंडर जारी होने की संभावना है।

चकिया में बनेगा 1 करोड़ की लागत से आदर्श पार्क

चंदौली के चकिया नगर में आदर्श नगर योजना के तहत एक आधुनिक पार्क का निर्माण भी प्रस्तावित है। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस पार्क के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है।

पार्क की विशेषताएं

पार्क 39 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनेगा और इसमें बच्चों, बुजुर्गों, और युवाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी:

  • योगशाला और ओपन जिम
  • बैडमिंटन कोर्ट
  • गार्ड रूम और सामुदायिक शौचालय
  • पाथवे और बेहतर प्रकाश व्यवस्था
  • पौधारोपण और हरित क्षेत्र

इस पार्क का निर्माण दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे आधुनिक शहरों के मॉडल पर किया जाएगा।

चकिया के विकास में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका

नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि चकिया नगर के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने लगातार शासन से संपर्क बनाए रखा। जल्द ही इस परियोजना का टेंडर जारी होगा, जिससे चकिया वासियों को एक बेहतरीन सार्वजनिक स्थल मिलेगा। यह परियोजनाएं न केवल उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी बल्कि क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को भी एक नई दिशा देंगी।

अन्य ख़बरें