बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 17 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 17 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 17 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 17 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 17 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 17 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 17 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 17 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 17 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 16 घंटे पहले

एक्शन मोड में यूपी सरकार, पुलिस पेपर लीक मामले में STF ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Blog Image

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों के हक में फैसला लेते हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 को शनिवार को रद्द करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने मामले से जुड़े मुख्य आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने इस पूरे मामले से जुड़े नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने एक लिस्ट तैयार की है, जिसके जरिए इस मामले के आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा। इसी कड़ी में अभ्यर्थियों को सवालों के उत्तर व्हाट्सएप पर भेजने वाले बलिया के नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

कौन है नीरज यादव?-

नौकरी छोड़कर परीक्षाओं में सेंधमारी का काम करने वाला आरोपी नीरज यादव मर्चेंट नेवी में था। सूत्रों के मुताबिक वह परीक्षाओं में सेंधमारी का काम कुछ समय पहले से कर रहा है। नीरज परीक्षाओं में गड़बड़ी करने के लिए मोटी रकम वसूलता था। अब तक हुई पुलिस की जांच में ये पता नहीं चल है कि उसका नेटवर्क कहां तक है? 

लखनऊ से पकड़ा गया अभ्यर्थी-

लखनऊ के कृष्णानगर के सिटी मॉडर्न अकेडमी स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार को पर्ची से नकल कर ओएमआर शीट भरते पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने सत्य अमन को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि नीरज यादव नाम के शख्स ने उत्तरकुंजी व्हाट्सएप पर भेजी थी। नीरज ने पुलिस को बताया कि मथुरा निवासी उपाध्याय ने उसको उत्तरकुंजी भेजी। व्हाट्सएप चैट से इसकी तस्दीक भी हुई। पुलिस अब उपाध्याय की तलाश कर रही है।

कौन है इस मामले का मास्टर माइंड ?-

प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को य पता चला कि नीरज को मथुरा निवासी  उपाध्याय ने एंसर की (Anser key) भेजी थी। पुलिस अब उसकी तलाश में मथुरा में दबिश दे रही है। गिरोह का सरगना कौन है? उसको पेपर के प्रश्न कहां से मिले? इन सभी के सवाल फिलहाल अभी अनसुलझे हैं। पुलिस के साथ मुख्य रूप से एसटीएफ प्रकरण की जांच कर रही है। नीरज ने पुलिस को बताया कि मथुरा निवासी उपाध्याय ने उसको उत्तरकुंजी भेजी थी।  पुलिस अब उपाध्याय की तलाश कर रही है। फिलहाल अभी उसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई  है।

जांच के लिए कमेटी का गठन-

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है। (ADG) एडीजी रैंक के अधिकारी इस जांच कमेटी को हेड कर रहे हैं। और भर्ती बोर्ड के पास अब तक लगभग 1500 शिकायतें अभ्यर्थियों के द्वारा e mail  से भेजी गई हैं। 

 

 

अन्य ख़बरें