बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इसके तहत, युवाओं को 'O Level' और 'Triple C' जैसे तकनीकी कोर्स कराए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
अभ्यर्थियों को चाहिए ये योग्यता-
अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है और उनके माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह परीक्षा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट) से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा आयोजित की जाएगी।
आवेदन करने की अंतिम तारीख-
ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए मुफ्त में रोजगारपरक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना के अंतर्गत ओ लेवल और ट्रिपल सी के कोर्स उपलब्ध होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in/ पर जा सकते हैं। हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी।
आत्मनिर्भर बनने का मिलेगा मौका
यह कोर्स 27 अगस्त से शुरू होगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि इस सरकारी पहल से प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें-
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर जाएं। कंप्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन करें।
दस्तावेज़ अपलोड:
आवेदन करते समय शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
फार्म की हार्ड कॉपी:
आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करें।
प्रशिक्षण की शुरुआत:
चयन के बाद, प्रशिक्षण 27 अगस्त 2024 से शुरू होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 August, 2024, 4:51 pm
Author Info : Baten UP Ki