बड़ी खबरें
यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि जिन छात्रों की बोर्ड के प्रैक्टिकल की परीक्षा पहले छूट गई थी अब उन्हें दोबारा परीक्षा दने का मौका मिला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषणा की गई है कि यूपी बोर्ड कक्षा 12 के ऐसे छात्र जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा किन्हीं कारणों से छूट गई थी। अब उनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 13 और 14 मार्च को आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12 के कई छात्र 16 फरवरी, 2024 को आयोजित हुई प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे।
यूपी बोर्ड के सचिव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा से चूक गए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 16 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। कुछ जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार, कुछ अभ्यर्थी अभी भी प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। यूपी बोर्ड ने कहा कि छात्र हित में ऐसे छूटे हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 09 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं। इस वर्ष प्रैक्टिकल दो चरणों में आयोजित किए गए थे।
प्रैक्टिकल परीक्षा देने का दूसरा मौका-
यूपी बोर्ड के क्लास 12th की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 25 जनवरी से 9 फरवरी तक की तारीख तय की गई थी। इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरण में आयोजित की गई थी। कुछ स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गई थी। ऐसे छात्रों को बोर्ड एक बार फिर मौका दे रहा है। छात्रों को ये ज्ञात हो कि प्रैक्टिकल परीक्षा देने का उनके लिए यह आखिरी मौका है। यदि इसमें भी जो छात्र शामिल नहीं हो पाते हैं उन्हें फिर से चांस नहीं मिलेगा।
छात्रों के लिए ध्यान देने योग्य बातें-
प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं। इसके बिना आपको केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही परीक्षा के लिए जो वस्तुएं ले जाना अनिवार्य हैं केवल वही वस्तुएं पने साथ ले जाएं। किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर दी गई upmsp.edu.in ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
16 मार्च से होगी कॉपी चेकिंग-
यूपी बोर्ड क्लास 12th की पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती डिवीजनों जैसे जिलों में स्थित स्कूलों में आयोजित की गई थीं। तथा दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद जिलों में स्थित स्कूलों में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 के बीच हुई थीं। अगर हम बात करें थ्योरी एग्जाम की । तो ये परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 चलेंगी। इसके बाद 16 मार्च से कॉपी चेकिंग का काम शुरू हो जाएगा
Baten UP Ki Desk
Published : 7 March, 2024, 4:44 pm
Author Info : Baten UP Ki