बड़ी खबरें

भारत करेगा क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समिट में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध, व्हाइट हाउस ने साफ की स्थिति 22 घंटे पहले 25वें विजय दिवस के मौके पर द्रास में वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि 22 घंटे पहले कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में निकाला गया जुलूस, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा - देश के प्रति शहीद होने वाले वीर जवानों को सदैव याद रखना है हमारी जिम्मेदारी 22 घंटे पहले मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस 22 घंटे पहले बल‍िया में ट्रकों से वसूली मामले में सीएम योगी का एक्‍शन, हटाए गए SP-ASP,सीओ-एसओ समेत पूरी चौकी सस्‍पेंड 22 घंटे पहले बीटेक,बीफार्मा,एमसीए की खाली सीटों पर सीधे दाखिले का मौका, लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने जारी किया फॉर्म, 24 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 22 घंटे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 50 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 22 घंटे पहले 'आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं' कारगिल वॉर मेमोरियल से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश 21 घंटे पहले BIMSTEC में हिस्सा लेने पहुंचे NSA अजीत डोभाल, म्यांमार में जारी हिंसा पर रखा भारत का पक्ष 21 घंटे पहले यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री योगी बोले- अग्निवीरों को प्रदेश पुलिस और पीएसी में देंगे आरक्षण 14 घंटे पहले

यूपी सरकार की बड़ी उपलब्धि, इस योजना में बना नंबर वन

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। उत्तर प्रदेश इस योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पांच साल  पहले यह योजना लागू की गई थी। 17 सितंबर वर्ष 2023 तक 3.06 करोड़ कार्ड ही बन पाये थे। केवल 8 महीने में ही सर्वाधिक 1.94 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए।

प्राइवेट अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जोर देते रहे हैं और अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक  जरुरतमंद नागरिक के पास आयुष्मान कार्ड दिए जाने के निर्देश देते रहे हैं। जिसका नतीजा ये है कि आज राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं।

सीएम योगी ने दी बधाई-

उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए  कहा, 'प्रदेशवासियों को बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अपने 5 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का 'सुरक्षा कवच' प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह उपलब्धि 'नए उत्तर प्रदेश' में पात्र लोगों तक योजनाओं की सौ फीसदी पहुंच को सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प की एक झांकी है। 'नए उत्तर प्रदेश' में आर्थिक अभाव के कारण कोई गरीब इलाज से वंचित न रहे, यह डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है।'

90 फीसदी से ज्यादा का क्लेम-

उत्तर प्रदेश के लगभग 3 हजार 716 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आते हैं। इस योजना के तहत अब तक 34 लाख 81 हजार 252 हेल्थ क्लेम किए गए हैं, जिनमें से 32 लाख 75 हजार 737 लोगों को हेल्थ क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। कुल मिलाकर 92.48 फीसदी क्लेम का निस्तारण किया जा चुका है। 

आयुष्मान भारत योजना से लाभ-

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाभार्थी परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये के मुफ्त उपचार की व्यवस्था की गई है। ये योजना पाँच साल पहले लागू की गई थी। आयुष्मान योजना का लाभ देने वाले अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कुल 5 हजार 351 अस्पतालों में इस योजना से मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है। कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 1.80 करोड़ है। आयुष्मान एप के माध्यम से अब कोई भी लाभार्थी घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

अन्य ख़बरें