बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर तेजी से घट रही है। 2017-18 में यह 6.4% थी, जो 2022-23 में घटकर 2.6% हो गई है। यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है। इस घटती बेरोजगारी दर में योगी सरकार के मिशन रोजगार अभियान और निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ने का बड़ा हाथ है। सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी रोजगार दिए हैं।
मिशन रोजगार अभियान के तहत मिलेगा निष्पक्ष रोजगार
आपको बता दे कि सीएम योगी ने हाल ही में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लिया। जिसको लेकर सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में आधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से युवाओं को रोजगार दिलाने के आदेश दिए हैं। अक्टूबर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। साथ ही यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस विभाग में लगभग डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन और चयन प्रक्रिया लागू की है। जिससे नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सकें।
साढ़े छह साल में छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार-
पिछले साढ़े छह सालों में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत करीब छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। जुलाई और अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने 13,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इनमें विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवा शामिल हैं।वही अगर हम योगी सरकार में बेरोजगारी के घटते आंकड़ो के बारें में बात करें तो केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 6.4% थी, जो अब 3.80% घटकर 2022-23 में 2.6% हो गई है। जोकि यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 October, 2023, 11:56 am
Author Info : Baten UP Ki