बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 19 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 19 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 19 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 19 घंटे पहले

यूपी में तेजी से घट रही बेरोजगारी दर, सीएम योगी ने 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का लिया संकल्प

Blog Image

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर तेजी से घट रही है। 2017-18 में यह 6.4% थी, जो 2022-23 में घटकर 2.6% हो गई है। यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है। इस घटती बेरोजगारी दर में योगी सरकार के मिशन रोजगार अभियान और निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ने का बड़ा हाथ है। सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी रोजगार दिए हैं। 

मिशन रोजगार अभियान के तहत मिलेगा निष्पक्ष रोजगार 

आपको बता दे कि सीएम योगी ने हाल ही में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प लिया। जिसको लेकर सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में आधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से युवाओं को रोजगार दिलाने के आदेश दिए हैं। अक्टूबर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 394 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। साथ ही यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस विभाग में लगभग डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां दी गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और सरकार ने सभी सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन और चयन प्रक्रिया लागू की है। जिससे नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सकें। 

साढ़े छह साल में छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार-

पिछले साढ़े छह सालों में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत करीब छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। जुलाई और अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने 13,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इनमें विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवा शामिल हैं।वही अगर हम योगी सरकार में बेरोजगारी के घटते आंकड़ो के बारें में बात करें तो केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 6.4% थी, जो अब 3.80% घटकर  2022-23 में  2.6% हो गई है। जोकि यह राष्ट्रीय औसत से भी कम है।

 

 

 

अन्य ख़बरें