बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बारातियों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। देखते-ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। इस भयानक हादसे में कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं।
मृतकों के परिजनों को 5 लाख की मदद-
गाजीपुर हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा-
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस मऊ के खिरिया से दुल्हन पक्ष को लेकर जा रही थी । मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई और बस में भीषण आग लग गई। कई लोग बुरी तरह झुलस गए। इस दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गई। हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। कुल 50 बराती बस में सवार थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर चीख-पुकार मची है। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है। अधिकारी मौके पर हैं और राहत बचाव कार्य जारी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 March, 2024, 4:28 pm
Author Info : Baten UP Ki