बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 21 घंटे पहले

यूपी में होगा जल नीतिकारों का मेला, जल संरक्षण पर होगा मंथन

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के जल नीतिकारों का महासम्मेलन होने जा रहा है। देश के सभी प्रदेशों के जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक अपने- अपने प्रदेशों में जल संरक्षण और सदुपयोग को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में चर्चा करेंगे। यह महासम्मेलन 16 और 17 फरवरी को होगा। जिसमें जीवनस्रोत जल के संरक्षण के लिए नीति तैयार की जाएगी। जिससे आगामी पीढ़ियों को साफ जल मिले और जल का भंडारण अक्षय रहे।
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में हो रहे इस महासम्मेलन में यूपी सरकार भी घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया और उसके प्रबंधन के बारे में प्रजेंटेशन देगी। जल जीवन मिशन में देशभर के प्रदेशों में उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक भूमिका रही है। इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार को देश के सबसे बड़े जल सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला है।

जल जीवन मिशन पर होगी चर्चा-

16 और 17 फरवरी को अलग-अलग विषयों पर जलशक्ति विभाग डायरेक्टर्स अपने विचार रखेंगे। वो बताएंगे कि जल जीवन मिशन के तहत उन्होंने अपने-अपने प्रदेश में क्या किया है। इसके अलावा परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के दौरान जो चुनौतियां सामने आईं, उन पर भी बात होगी। यह सिलसिला 17 फरवरी को भी जारी रहेगा। इस चर्चा के बाद जल संरक्षण, जल वितरण और इससे जुड़ी नीतियों पर आम राय बन सकती है, जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यूपी में होने जा रहे इस महासम्मेलन की खास बात यह है कि इस बार इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञ स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन को एक साथ रखकर इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

 इन विषयों पर होगी चर्चा-

जलशक्ति विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में चर्चा के लिए 7 थीम तय की गई हैं। पहले दिन वॉटर, सेनिटेशन और हाइजीन पर चर्चा होगी। सभी प्रदेशों के ब्यूरोक्रेट्स और इन विभागों से जुड़े दूसरे अधिकारी इन विषयों पर बातचीत के रास्ते किसी नीति की तरफ बढ़ेंगे। जबकि परिचर्चा के दौरान एक सत्र केवल इस दिशा में किए गए बेहतर कामों को साझा करने के लिए रिजर्व रखा गया है। इससे अभिनव प्रयोगों के बारे में लोग एक दूसरे के बारे में जान सकेंगे। बेहतर कामों को दूसरी जगहों पर भी लागू करने की राह इसी सत्र से खुलेगी। जल जीवन मिशन की चुनौतियों और इसके स्थायित्व पर चर्चा करने के लिए भी एक अलग सेशन रखा गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें