बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के जल नीतिकारों का महासम्मेलन होने जा रहा है। देश के सभी प्रदेशों के जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक अपने- अपने प्रदेशों में जल संरक्षण और सदुपयोग को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में चर्चा करेंगे। यह महासम्मेलन 16 और 17 फरवरी को होगा। जिसमें जीवनस्रोत जल के संरक्षण के लिए नीति तैयार की जाएगी। जिससे आगामी पीढ़ियों को साफ जल मिले और जल का भंडारण अक्षय रहे।
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में हो रहे इस महासम्मेलन में यूपी सरकार भी घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया और उसके प्रबंधन के बारे में प्रजेंटेशन देगी। जल जीवन मिशन में देशभर के प्रदेशों में उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक भूमिका रही है। इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार को देश के सबसे बड़े जल सम्मेलन की मेजबानी का मौका मिला है।
जल जीवन मिशन पर होगी चर्चा-
16 और 17 फरवरी को अलग-अलग विषयों पर जलशक्ति विभाग डायरेक्टर्स अपने विचार रखेंगे। वो बताएंगे कि जल जीवन मिशन के तहत उन्होंने अपने-अपने प्रदेश में क्या किया है। इसके अलावा परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के दौरान जो चुनौतियां सामने आईं, उन पर भी बात होगी। यह सिलसिला 17 फरवरी को भी जारी रहेगा। इस चर्चा के बाद जल संरक्षण, जल वितरण और इससे जुड़ी नीतियों पर आम राय बन सकती है, जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यूपी में होने जा रहे इस महासम्मेलन की खास बात यह है कि इस बार इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञ स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन को एक साथ रखकर इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
इन विषयों पर होगी चर्चा-
जलशक्ति विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में चर्चा के लिए 7 थीम तय की गई हैं। पहले दिन वॉटर, सेनिटेशन और हाइजीन पर चर्चा होगी। सभी प्रदेशों के ब्यूरोक्रेट्स और इन विभागों से जुड़े दूसरे अधिकारी इन विषयों पर बातचीत के रास्ते किसी नीति की तरफ बढ़ेंगे। जबकि परिचर्चा के दौरान एक सत्र केवल इस दिशा में किए गए बेहतर कामों को साझा करने के लिए रिजर्व रखा गया है। इससे अभिनव प्रयोगों के बारे में लोग एक दूसरे के बारे में जान सकेंगे। बेहतर कामों को दूसरी जगहों पर भी लागू करने की राह इसी सत्र से खुलेगी। जल जीवन मिशन की चुनौतियों और इसके स्थायित्व पर चर्चा करने के लिए भी एक अलग सेशन रखा गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 February, 2024, 10:52 am
Author Info : Baten UP Ki