बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

लखनऊ समेत यूपी के 5 शहरों की हवा खराब, AQI पहुंचा 300 के पार

Blog Image

दिल्ली एनसीआर की हवा तो पहले से ही खराब थी ही लेकिन अब यूपी के कई शहरों की हवा भी अब सांस लेने लायक नहीं बची है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 5 बड़े शहरों की हवा खराब हो गई है। यूपी के बड़े शहर गैस चैंबर बनना शुरू हो गए हैं। गुरुवार को मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं, मौसम की बात करें तो ठंड बढ़ने लगी है। वेस्ट यूपी का बरेली शहर सबसे ठंडा रिकॉर्ड हुआ है तो ईस्ट यूपी में ठंड कम रही और प्रयागराज सबसे गर्म रहा है।

फिर गैस चैंबर बन रहे शहर-

आपको बता दें कि शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनों और डस्ट पॉल्यूशन के चलते हो रहा है। वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे के साथ स्मॉग की गंभीर स्थिति भी देखने को मिल रही है। दीपावली के बाद कम हुए प्रदूषण के स्तर के बाद इंतजाम भी सुस्त हो गए थे। यही कारण है कि प्रदूषण अपने फिर से खतरनाक स्थर पर पहुंचना शुरू हो गया है।

इन शहरों में AQI की स्थिति-

आइए एक नजर डालते हैं 5 शहरों की  AQI की स्थिति पर - मेरठ में AQI-392,नोएडा में AQI-353, ग्रेटर नोएडा में AQI-336, बागपत में  AQI-317, गाजियाबाद में AQI-316,लखनऊ में AQI-278, प्रयागराज में  AQI-253, मुरादाबाद में AQI-251, आगरा में AQI-226, कानपुर में AQI-219 रहा आपको बता दें कि ये आंकड़े गुरूवार के हैं। 

प्रदूषण का लोगों पर प्रभाव-

जैसे-जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। अस्थमा मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। आंखों में जलन और गले में खरास जैसे मुख्य लक्षण सामने आ रहे हैं। ठंड में बाहर सुबह और रात में टहलने से बचना की सलाह डॉक्टर दे रहे हैं। वहीं घर में भी शुद्ध हवा के प्रबंध करने की सलाह भी दे रहे हैं। अगर बाहर स्मॉग है तो घर के अंदर भी खराब हवा होगी। 

AQI कितना सही, कितना खराब-

0-50 AQI होने का मतलब हवा अच्छी है, प्रदूषण नहीं है. 51-100 AQI को Moderate कैटिगरी मे रखते हैं। 

51-100 AQI में सलाह दी जाती है कि जो सेंसिटिव लोग हैं वो आउटडोर ऐक्टिविटी को कम कर सकते हैं।

101-150 AQI को कुछ लोगों के लिए Unhealthy कैटिगरी में रखा जाता है. सेंसिटिव लोगों के लिए ये पूरी तरह से Healthy नहीं है और सेंसिटिव ग्रुप्स को इस तरह की हवा बीमार कर सकती है।

151- 200 AQI  को Unhealthy माना जाता है और ये सभी के लिए है. आप बीमार हैं या नहीं फिर भी ये आपके लिए खतरनाक है।

201-500 AQI – Very Unhealthy–जैसा की पहले भी बताया ये उससे भी खतरनाक है और इस दौरान आप पल्यूशन को नोटिस कर सकते हैं। इस दौरान बाहर कम निकलने की सलाह दी जाती है और आउटडोर एक्टिविटी नहीं करने की सलाह दी जाती है।

सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है प्रदूषण-

गौरतलब है कि सर्दियों में धरती की सरफेस पर जितनी भी सॉलिड चीजें हैं, जैसे सड़कें, इमारतें, पुल वगैरह, ये सभी चीजें सूरज से मिली गर्मी को रात में रिलीज करती हैं। रिलीज की गई गर्मी 50 से 100 मीटर ऊपर उठकर एक लॉकेबल लेयर बना लेती है। इस कारण वातावरण की हवा ऊपर नहीं उठ पाती।  मतलब ये है कि ये हवा वायुमंडल के नीचे ही लॉक रहती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें