बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्या बीते कई दिनों से बगावती तेवर अपनाए हुए थे। आखिरकार अब उन्होनें अलग राह पर चलने का फैसला कर लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के 7वें दिन नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी का नाम रखा है “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी”। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से अलगाव की वजह राज्यसभा के टिकट को लेकर बताई जा रही है। स्वामी प्रसाद मौर्या का आरोप है कि राज्यसभा के टिकट में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा की गई।
दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन-
स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने समर्थकों को दिल्ली बुलाया है। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ही स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी को लेकर आगे की रणनीति का खुलासा कार्यकर्ताओं के सामने करेंगे।
RSSP का चुनाव निशान-
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का झंडा तीन रंग से मिलकर बना हुआ है, जिसमें सबसे ऊपर नीला रंग, बीच में लाल और नीचे हरे रंग को रखा गया है। नीला रंग आसमान का रंग है, ऐसा रंग जो भेदभाव से रहित दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है। बीआर अंबेडकर ने जब अपनी पार्टी इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी की नींव रखी तो इसका रंग नीला था। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का चुनाव निशान गिलास है।
कौन-कौन हो सकते हैं शामिल-
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम, पूर्व एमएलसी कमलकांत गौतम, सपा नेता और पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति जैसे तमाम नेता राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 2022 में सपा में शामिल होने वाले नेताओं के भी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी में शामिल होने की उम्मीद मानी जा रही है।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 February, 2024, 1:01 pm
Author Info : Baten UP Ki