बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 23 घंटे पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 23 घंटे पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 23 घंटे पहले

साल 2021 से लंबित इन शिक्षकों की भर्ती का हुआ रास्ता साफ, इस महीने तक पूरी होगी प्रक्रिया

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। यह प्रक्रिया 2021 से चल रही थी और अब राज्य सरकार ने इसे 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्णय लिया है।

विधान परिषद में उठी भर्ती की लंबित प्रक्रिया पर आवाज़

विधान परिषद में एलएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल और राजबहादुर सिंह चंदेल ने नियम 105 के तहत इस भर्ती प्रक्रिया में देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद सभापति ने बेसिक शिक्षा मंत्री को निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2025 से पहले पूरी की जाए।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में गति आएगी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सहायक अध्यापक के 271,071 पदों में से 42,066 और प्रधानाध्यापक के 14,931 पदों में से 1,544 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। हालांकि, कई अभ्यर्थी परिणाम से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट गए थे। लेकिन हाईकोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दीं और परीक्षा परिणाम को सही माना। अब, मेरिट लिस्ट तैयार कर विभाग द्वारा चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

सरकार का कमिटमेंट: भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने की योजना

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विधानसभा में बताया कि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करेगी। आरक्षण नियमों का पालन करते हुए भर्ती पूरी करने की प्रक्रिया में सरकार गंभीर है। हालांकि, इसके बावजूद डॉ. आकाश अग्रवाल ने समय सीमा तय करने की मांग की थी, और इसी के तहत सभापति ने 31 मार्च 2025 तक भर्ती को पूरा करने का निर्देश दिया। यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में स्थिरता और गुणवत्ता को बढ़ाने में अहम साबित हो सकता है, जिससे राज्य के शिक्षा संस्थानों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें