बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 21 घंटे पहले

यूपी के स्कूलों में इस तारीख से लगेगी रियल टाइम अटेंडेंस

Blog Image

यूपी के सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इन्ही के तहत अब प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रों की रियल टाइम अटेंडेंस लगेगी। इसे 15 फरवरी से अपडेट करना होगा। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन की भी डिजिटल पंजिका ही मान्य होगी। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी बीएसए को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शिक्षक एक अप्रैल से सितंबर तक स्कूल के दिनों में बच्चों की उपस्थिति सुबह 8 से 9 बजे के बीच और एक  अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से दस बजे तक टैबलेट/ स्मार्टफोन से दर्ज करेंगे। इसके साथ ही एमडीएम के लाभार्थी, मेन्यू, खाद्यान्न आदि का विवरण भी प्रतिदिन भोजन के बाद अनिवार्य रूप से अपडेट करेंगे। इसके लिए एक अप्रैल से 31 सितंबर तक दोपहर 12 बजे और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक 1.30 बजे का समय नियत किया गया है। 

विद्यालय के रजिस्टर भी होंगे डिजिटल-

आपको बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की रियल टाइम अटेंडेंस समेत विद्यालय में प्रयोग होने वाले लगभग दर्जनभर रजिस्टर को भी डिजिटल करने के प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में यह व्यवस्था प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने का विरोध शुरू हुआ था इसकी वजह से अन्य चीजें भी ठंडे बस्ते में चली गईं। लेकिन इसी बीच शासन ने प्रदेश के सभी बेसिक विद्यालयों में दो-दो टैबलेट उपलब्ध करा दिए हैं। इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए, बीईओ, डीसीटी, डीसी को निर्देश दिया है कि 15 फ़रवरी से सभी जिलों के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन पंजिका का डिजिटल रूप ही मान्य होगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें