बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

"प्रोजेक्ट अलंकार" के तहत संवरेंगे बनारस के स्कूल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत हो गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल पूरी तरह बदल जाएंगे। प्रोजेक्ट की मदद से शहर के सरकारी स्कूलों में भी कॉर्पोरेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। शासन के इस कदम से सरकारी स्कूलों की दशा तो बदलेगी ही साथ ही बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन भी मिल पाएगी।

सात स्कूलों को किया गया है चयनित
इस प्रोजेक्ट के लिए सात स्कूलों को सेलेक्ट किया गया है। जर्जर हो रहे इन  स्कूलों की मरम्मत कर उन्हें नई टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। अब यहां भी बच्चों को वहीं माहौल मिलेगा जो किसी प्राइवेट स्कूल में मिलता है।

माध्यमिक शिक्षा ने जारी की दो करोड़ की धनराशि
इस प्रोजेक्ट को सार्थक बनाने के उद्देश्य से बोर्ड ऑफ़ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन ने दो करोड़ का बजट भी जारी किया गया है। कार्य पूरा करने वाली एजेंसी के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MOU) की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवीनीकरण (Renovation) का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

प्रोजेक्ट से मिलेगी यह सुविधा
इस प्रोजेक्ट में 12 बिन्दुओं को शामिल किया गया है। प्रमुख रूप से साफ़ पानी की सुविधा, स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग क्लासरूम, स्पोर्ट ग्राउंड की सुविधा, जहां बैडमिंटन, वॉलीबॉल कोर्ट हो, स्मार्ट क्लासेस, ओपन जिम के साथ-साथ मल्टीपर्पस हॉल, लाइब्रेरी और सोलर प्लांट के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी मौजूद होगी। इसे पहले भी इस योजना का लाभ कई स्कूलों को मिल चुका है। वर्ष 2022 में भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में इस योजना को कई जिलों में चलाया गया था, जिसमें मुजफ्फरपुर, हरदोई, प्रयागराज आदि जिले शामिल है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें