बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 21 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 20 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 14 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 14 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 14 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 14 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 14 घंटे पहले

पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन 'नमो भारत' को देश को किया समर्पित, 20 रुपए से 100 तक का किराया

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिड ट्रेन 'नमो भारत' का उद्घाटन कर इसे देश को समर्कपित कर दिया। इसके साथ ही पीएम वसुंधरा सेक्टर-8 में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कल यानी (21 अक्टूबर) से रैपिड ट्रेन सेवा आम आदमी के लिए शुरू हो जाएगी। बता दे कि यह ट्रेन दिल्ली के साहिबाबाद और गाजियाबाद के दुहाई डिपो के बीच चलेगी और इन रुटों का किराया 20 रुपये से 100 रुपये तक होगा। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी, लेकिन यह आमतौर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। जिससे यह 17 किलोमीटर की दूरी को 12 मिनट में पूरी कर लेगी।

कुल 6 रैपिड ट्रेन कॉरिडोर-

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसमें से 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में और 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश का है। इस कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे, जिनमें से 14 स्टेशन दिल्ली में और 11 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का एक नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा। इस नेटवर्क में कुल 6 रैपिड ट्रेन कॉरिडोर होंगे, जो दिल्ली को अलवर, पानीपत, मेरठ, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों से जोड़ेंगे। हांलाकि अभी पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जा रहा है। 

रैपिड ट्रेन से बढ़ेगे रोजगार के अवसर-

रैपिड ट्रेन का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है। यह भारत में रेल परिवहन के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है। इस रैपिड रेल के उद्घाटन के बारे में लोगों की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं। लोग इस नई सुविधा से बहुत उत्साहित हैं। वे मानते हैं कि यह ट्रेन दिल्ली और गाजियाबाद के बीच के लोगों की यात्रा को बहुत आसान और सुविधाजनक बना देगी। जिससे लोगों को रोजगार में भी मदद मिलेगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें