बड़ी खबरें

जयपुर-आगरा हाईवे पर हादसा: रोहतक के एक परिवार के चार लोगों की मौत 5 घंटे पहले एअर इंडिया ने 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा:अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 8 दिन बाद मनाया था जश्न 5 घंटे पहले आईपीएस अधिकारी पराग जैन होंगे नए रॉ प्रमुख, 'ऑपरेशन सिंदूर' में निभाई थी अहम भूमिका 3 घंटे पहले भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचा गुंडीचा मंदिर, नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास करेंगे शुरू 3 घंटे पहले आचार्य विद्यानंद जी महाराज का शताब्दी समारोह; पीएम मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से नवाजा गया 2 घंटे पहले

यूपी का बेटा हिमांशु जेईई मेंस की टॉपर लिस्ट में हुआ शामिल, जानिए किस राज्य ने दिए सबसे ज्यादा टॉपर?

Blog Image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। यह इस साल का फाइनल रिजल्ट है। इस बार के जेईई मेन में सबसे ज्यादा टॉपर तेलंगाना से हैं। हालांकि ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले नीलकृष्ण निर्मल कुमार और रैंक-2 पाने वाले संजय मिश्रा दोनों टॉपर महाराष्ट्र से हैं। जबकि हरियाणा के आरव भट्‌ट ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के हिमांशु यादव ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया 32वीं रैंक हासिल की है और उन्हें ओबीसी कैटेगरी में 7वीं और यूपी में पहली रैंक मिली है।

पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे हैं  हिमांशु

हिमांशु यादव गोरखपुर के रहने वाले हैं। हालांकि उनका परिवार मूलत: गाजीपुर का रहने वाला है। उनके पिता  संजय यादव महाराजगंज कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं। हिमांशु ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी है। जिसके रिजल्ट का अभी इंतजार है।

56 स्टूडेंट्स को सौ परसेंटाइल

एनटीए ने इसी के साथ जेईई टॉपर लिस्ट, जेईई मेंस कटऑफ मार्क्स समेत पूरा आंकड़ा भी जारी किया है क्योंकि इसी रिजल्ट के आधार पर बनी जेईई मेेंस 2024 की मेरिट लिस्ट में रैंक दी गई है। नेशनल एनटीए ने ओवर ऑल, जेंडर वाइज और स्टेट वाइज टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। इस साल जेईई मेंस कटऑफ हाई रहा है। वहीं अगर जेईई मेन 2024 टॉपर लिस्ट की बात करें, तो ऐसे 56 स्टूडेंट्स हैं जिन्हें 100 परसेंटाइल मार्क्स मिले हैं। पहली बार पूरे 100 परसेंटाइल पाने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है। आइए जानते जेईई मेन स्टेट वाइज टॉपर्स की लिस्ट।

तेलंगाना से सबसे ज्यादा टॉपर-

पहली बार जेईई टॉपर लिस्ट इतनी लंबी है। लेकिन इसमें लड़कियों की संख्या सिर्फ 2 है। बाकी सभी ऑल इंडिया जेईई टॉपर लड़के हैं। जेईई 2024 टॉपर लिस्ट में 56 में से 40 विद्यार्थी देश के सिर्फ 5 राज्यों से आते हैं। ये पांच राज्य इस प्रकार हैं-

जेईई मेन की कट ऑफ स्कोर कैटेगरी वाइज जारी की गई है, जो इस प्रकार है-

अन्य ख़बरें