बड़ी खबरें

दो अक्तूबर से पूरे देश के बुनकरों की मजदूरी बढ़ेगी सात प्रतिशत, अब मिलेगा 12.50 रुपये मेहनताना एक दिन पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के लड्डू की हुई जांच, तिरूपति बालाजी प्रसाद खुलासे के बाद अधिकारी अलर्ट, SDM की टीम ने वेंडर के गोदाम में मारा छापा एक दिन पहले लाइसेंसधारी डेवलपर्स को टाउनशिप के लिए स्‍टांप फीस में 50 फीसदी की छूट, यूपी सरकार का नया आदेश एक दिन पहले अस्‍थाई शिक्षकों को नियमित करने की ठोस योजना पेश करे यूपी सरकार, इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश एक दिन पहले एक केंद्र पर अधिकतम 2 हजार छात्र देंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा, नीति में किए गए अहम बदलाव एक दिन पहले लखनऊ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्रों की बनी पहली पसंद, कुलपति बोले- फिल्म, थिएटर की हुई शुरुआत, स्टूडेंट्स बोले- सब ठीक, रिजल्ट टाइम से मिले एक दिन पहले रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार के लिए मांगे गए आवेदन, 31 खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार देगी अवॉर्ड एक दिन पहले यूपी में अगले चार-पांच दिन मौसम रहेगा साफ, इसके बाद हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश एक दिन पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स में 1180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं और 12वीं पास तुंरत करें अप्लाई एक दिन पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स में 1180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं और 12वीं पास तुंरत करें अप्लाई एक दिन पहले पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका हुए रवाना 23 घंटे पहले आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM बनीं, कैबिनेट में 5 मंत्रियों ने ली शपथ 18 घंटे पहले

भारत की शक्ति व सामर्थ्य को प्रदर्शित करेगा नौसेना संग्रहालय, CM योगी ने किया भूमिपूजन

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास बनने वाले नौसेना के शौर्य संग्रहालय का सीएम योगी ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।  सीएम ने कहा कि यह संग्रहालय भारत की शक्ति व सामर्थ्य को प्रदर्शित करेगा ।यह नौसेना संग्रहालय लखनऊ का नया पर्यटन स्थल बनेगा। उन्होने कहा कि नौसेना का यह शौर्य संग्रहालय भारत की पांच हजार सालों की शक्ति व सामर्थ्य का प्रतीक होगा। यह संग्रहालय हमारी युवा पीढ़ी के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में जानने का माध्यम बनेगा।सीएम के साथ ही इस शिलान्यास समारोह में वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय में रिटायर्ड युद्धपोत,आईएनएस गोमती व उससे संबंधित उपकरण मिसाइल, टारपीडो, कैनन आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कन्याओं को भी बुलाया गया था जिनको सीएम योगी ने दक्षिणा भी दी।

करीब 8 एकड़ भूमि में बनेगा संग्रहालय-

लखनऊ के शहीद पथ के पास पुलिस मुख्यालय के करीब 8 एकड़ भूमि इसके लिए चिन्हित कर ली गई है। यह गोमती नदी के भी नजदीक है। इसके लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। यहां सेवामुक्त युद्धपोत आईएनएस गोमती की मिसाइल, टारपीडो व कैनन समेत अन्य उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय नौसेना में के बेड़े में 34 वर्ष तक शामिल आईएनसी गोमती उत्तर प्रदेश को दिया गया है। 

5000 वर्ष पुरानी भारतीय सभ्यता का प्रदर्शन- 

भारतीय नौसेना का सौर्य संग्रहालय देश का पहला संग्रहालय होगा जिसमें 5000 वर्ष पूर्व भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की शुरुआत में सिंधु घाटी सभ्यता के नगरों हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, लोथल आदि में बने जलयानों से लेकर प्राचीन भारत में सातवाहन गुप्त एवं चोल साम्राज्य तथा मध्यकाल में मराठा साम्राज्य द्वारा गठित नौसेना और मौजूदा भारतीय नौसेना के युद्धपोतों और जलयानों को प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय के बनने से पर्यटकों को और ज्यादा घूमने और जानने का मौका मिलेगा। अक्टूबर में यहां आईएनएस गोमती की मिसाइल समेत अन्य उपकरण लाए जाएंगे। गोमती फिलहाल मुंबई में है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना में एग्रीमेंट हुआ है, कि शौर्य संग्रहालय का निर्माण शुरू होने के साथ ही मिसाइल समेत सभी उपकरणों को लखनऊ लाया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें