ब्रेकिंग न्यूज़

वित्त मंत्री ने 1.7 करोड़ किसानों के फायदे के लिए पिटारा खोला Budget 2025: एमएसएमई सेक्टर में क्रेडिट कवर बढ़ाया जाएगा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में पेश किया बजट बजट 2025 में NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 10,000 नई सीटें बजट के दौरान निचले स्तर से 434 अंक संभला बाजार

अलीगढ़ ने इस कारनामे में हासिल किया यूपी में पहला स्थान! देश के 100 शहरों में रही चौथी पोजिशन

Blog Image

म्यूचुअल फंड में तेजी से निवेश करने के मामले में अलीगढ़ ने पूरे देश और उत्तर प्रदेश में एक नया मुकाम हासिल किया है। बीते वर्ष 2024 में म्यूचुअल फंड निवेश लगभग 52.05% की दर से बढ़ा है। यह जानकारी सेबी से अधिकृत संस्था एएमएफआई (AMFI) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट में देश के शीर्ष 100 शहरों को शामिल किया गया है। अलीगढ़ देश में चौथे और उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है।

अलीगढ़ में 4645 करोड़ रुपये का कुल निवेश

अलीगढ़ से अब तक कुल 4645 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में हुआ है। यह आंकड़ा इस बात की गवाही देता है कि शहर में वित्तीय जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

निवेशकों की बढ़ती संख्या

अलीगढ़ में ढाई लाख से अधिक लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। इन निवेशकों के फोलियो की संख्या लगभग 10 लाख से ऊपर पहुंच गई है। यह उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

विजय पचीसिया (म्यूचुअल फंड और आर्थिक मामलों के जानकार)
"यह अलीगढ़ के लिए गर्व की बात है। अब बैंक एफडी के बजाय लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, जहां औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता है।"

ग्रामीण अंचलों में निवेश की लहर

खैर और टप्पल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। यहां औसतन 10 में से 7 लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। निवेश वन-टाइम और एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) दोनों के जरिए किया जा रहा है।

अनीश अग्रवाल (ग्रो-मोर एफएमएफ, खैर)
"ग्रामीण इलाकों में भी निवेश तेजी से बढ़ा है। लोग एसआईपी और वन-टाइम निवेश दोनों में रुचि दिखा रहे हैं।"

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बढ़ी सुविधा

ऑनलाइन एप्लिकेशन की सुविधा से म्यूचुअल फंड निवेश करना अब और भी आसान हो गया है।

आयुष वार्ष्णेय (सीए)
"बीते आठ वर्षों में म्यूचुअल फंड में सालाना औसतन 15% का लाभांश मिल रहा है, जो इसे अन्य निवेश विकल्पों से अधिक आकर्षक बनाता है।"

एएमएफआई क्या है?

एएमएफआई (AMFI) सेबी द्वारा पंजीकृत म्यूचुअल फंड की सभी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों का संघ है। यह म्यूचुअल फंड उद्योग के विकास और निवेशकों की सुरक्षा के लिए काम करता है।

महत्वपूर्ण आंकड़े

दिसंबर 2024 तक निवेश स्थिति

  • पूरे देश में निवेश: 69.33 लाख करोड़ रुपये

  • उत्तर प्रदेश में निवेश: 2.74 लाख करोड़ रुपये

  • यूपी में प्रति व्यक्ति निवेश: 14,192 रुपये

  • अलीगढ़ जोन में निवेश: 4648 करोड़ रुपये

देश के शीर्ष चार शहर (ग्रोथ रेट)

शहर निवेश राशि (करोड़ रुपये) ग्रोथ रेट (%) रैंक
कोझिकोड 4638 128.04 87
गांधीनगर 10695 62.03 39
सांगली 4632 53.00 88
अलीगढ़ 4645 52.05 86

उत्तर प्रदेश के शीर्ष 12 शहर (ग्रोथ रेट)
शहर निवेश राशि (करोड़ रुपये) ग्रोथ रेट (%) रैंक
लखनऊ 46,851 33.07 12
कानपुर 34,134 29.03 14
वाराणसी 15,394 37.08 28
आगरा 14,725 38.01 29
प्रयागराज 14,055 38.04 30
मेरठ 8,694 32.00 47
गोरखपुर 7,362 31.09 53
बरेली 5,341 32.00 68
मुरादाबाद 5,308 31.00 73
अलीगढ़ 4,645 52.05 86
मुजफ्फरपुर 4,002 32.09 94
झांसी 3,996 32.09 95

अलीगढ़ की इस उपलब्धि ने छोटे शहरों में निवेश की बढ़ती संभावनाओं को दर्शाया है। यह रिपोर्ट निवेशकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है और शहर के आर्थिक विकास का प्रतीक है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें