बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 22 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 22 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 22 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 22 घंटे पहले

हवाई पट्टी से एयरपोर्ट तक पहुंचा मुरादाबाद, लखनऊ के लिए पहली उड़ान

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 10 मार्च को मुरादाबाद एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।  मुरादाबाद में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। मुरादाबाद हवाई अड्‌डे को लोकार्पण के लिए खास तौर पर सजाया गया है। मुरादाबाद हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ पीतलनगरी विकास का नया अध्याय लिखने जा रही है।  इसके साथ ही लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी। मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू करने की कारोबारियों और जनप्रतिनिधियों की दस साल पुरानी मांग आज पूरी हो जाएगी। पीएम  मोदी आज आजमगढ़ हवाई अड्‌डे से उत्तर प्रदेश के 5 और देशभर के 14 एयरपोर्ट का  उद्घाटन करेंगे।

दस साल बाद पूरा हुआ सपना-

एक दौर ऐसा भी था जब यहां सिर्फ हवाई पट्टी हुआ करती थी। 2014 में प्रदेश सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू साइन हुआ था। निलंबन, एनओसी समेत कई बाधाएं आईं और उड़ान की उम्मीदों को पंख लगने में एक दशक लग गया। 21 करोड़ रुपये की लागत से करीब 52 हेक्टेयर भूमि पर हवाई अड्डा बनाने की मंजूरी फरवरी 2014 में मिली थी। इसके बाद 2015 में निर्माण शुरू हुआ। निर्माण होते-होते चार साल लग गए। कभी बजट देरी से मिलना तो कभी राजकीय निर्माण निगम की लापरवाही के चलते काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। 


इंडोनेशिया के पायलट उड़ाएंगे  विमान-

इंडोनेशिया के पायलट मुरादाबाद से 19 सीटर विमान उड़ाएंगे। बिग चार्टर (फ्लाई बिग) कंपनी के डिप्टी चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी अजय चंद्र चौधरी व भवानी शंकर हवाई अड्डे का जायजा ले चुके हैं। उनके साथ यूगोस्लाविया के पायलट कैप्टन केनन भी यहां आए थे। केनन 180 सीटर विमान के पायलट हैं और ऑपरेशनल मामलों के विशेषज्ञ भी हैं। रनवे, एटीसी व ऑपरेशनल एरिया देखने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि चेक इन, सुरक्षा व संचालन के लिए स्टाफ तैनात कर रहे हैं।

पीएम मोदी की उड़ान स्कीम-

पीएम मोदी उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ से आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती की फ्लाई बिग एयरलाइन की सेवा का शुभारंभ  करेंगे। इन पांच शहरों के लिए 19 सीटों वाले विमान की सेवा शुरू हो जाएगी।

विमानों का समय-

विमान एस 9327- लखनऊ से मुरादाबाद सुबह 8:45 बजे

विमान एस 9330 - मुरादाबाद से लखनऊ 10:25 बजे

अन्य ख़बरें